बच्चों का भविष्य सवारने की जाएगी अतिथियों की नियुक्ति

अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग का भी एमएलबी स्कूल में हो रहा आयोजन

छिंदवाड़ा। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शासन प्रशासन हर संभव प्रयासों में जुटा हुआ है। शासन द्वारा इसके लिए हर वर्ष करोड़ों रूपए की राशि खर्च की जा रही है। इसके बाद भी सरकारी स्कूलों के परिणामों में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। सुधार ना होने की सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों की कमी बताई जा रही है। जिसकी वजह से स्कूलों में बच्चों को बेहत्तर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। जिले के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इसके बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश नहीं निकाले जा रही है। अतिशेष शिक्षकों की नियुक्ति भी अब तक नहीं हो पाई है। हालंाकि बुधवार को एमएलबी स्कूल में अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है लेकिन अतिथि शिक्षकों के लिए अब भी कोई आदेश जारी नहीं किए गए है बताया जा रहा है कि जिले के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। संकुल प्राचार्यों के माध्यम से आई रिक्तियों की मानें तो विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए 818 शिक्षकों की कमी है।
17 जुन से खुल चुके है पोर्टल 000000000000000000
उल्लेखनीय है कि जिले में अतिथि शिक्षक के लिए 38 हजार 409 आवेदक रजिस्टर्ड हैं। इनमें 22 हजार 395 वैरीफाइड हैं, जो कि आवेदन के लिए पात्र हैं। दरअसल, 17 जून से स्कूल खुल चुके हैं। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को जून में ही पूरा कर लिया जाना चाहिए था। प्रक्रिया को दो माह तक लंबित रखा गया, जिसका खमियाजा विद्यालय के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। जीएफएमएस पोर्टल के अनुसार तो अभी तक अतिथि शिक्षकों का प्रमाणीकरण नहीं किया गया है। जबकि निर्देशों की मानें तो सात से 12 अगस्त तक अतिथि शिक्षक पोर्टल पर नियुक्ति दर्ज करेेंगे और शाला प्रभारी प्रमाणीकरण करेंगे।
पोर्टल अपडेट नहीं 000000000000000
अतिथि शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी योगेश चौरसिया ने बताया कि पांच अगस्त को डीपीआई भोपाल ने संशोधित आदेश निकाला। सात से 12 अगस्त तक रिक्तियां शो होने के बाद अतिथि शिक्षकों की स्वयं की लॉगिन से ज्वॉइनिंग लेना था। लेकिन 10 अगस्त तक पोर्टल में रिक्तियां स्पष्ट स्कूलवार प्रकाशित नहीं हुईं। वहीं पोर्टल में रिक्त पद दिख ही नहीं रहा, जबकि स्कूलों में पद रिक्त हैं। पोर्टल अपडेट नहीं होने से अतिथि शिक्षको की ज्वॉइनिंग नहीं हो सकी। वे तारीख अनुसार कियोस्क सेंटर में जाकर परेशान हो रहे हैं।
पद रिक्त लेकिन पोर्टल पर नहीं कोई जानकारी 000000000000000
पिछले सत्र में जहां जो पद रिक्त थे, इस सत्र में वे पद ही शो नहीं हो रहे हैं। स्कूलों ने अपने यहां रिक्तियों की जानकारी डीपीआई को भेज दी है, लेकिन डीपीआई ने पोर्टल पर सभी रिक्तियों को प्रकाशित नहीं किया। इसके अलावा विषय वार रिक्त पदों में भी पोर्टल में स्पष्टता नहीं है, विषयों के दो-दो पद रिक्त होने के बावजूद पद रिक्त नहीं दिखाई दे रहे हैं। देरी से चल रही प्रक्रिया से अतिथि शिक्षकों के विषयों पर भी प्रभाव पड़ता है।

इनका कहना है
स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिंया आयोजित की जा रही है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ताकि स्कूलों में शिक्षक पहुंच पाएं एवं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो सके।
जीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी

Next Post

अब तक शुरू नहीं हो पाया संपदा-2 सॉफ्टवेयर

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अब भी पुराने तरीकों से ही हो रही जमीन की रजिस्ट्री, तकनीकी खामिया बताया जा रहा कारण छिंदवाड़ा। रजिस्ट्री करवाने के लिए शासन द्वारा संपदा-2 सॉफटवेयर लागू किया गया है। ताकि लोगों को रजिस्ट्री करवाने में परेशानियों […]

You May Like