गुणवत्ता के साथ काम करने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही
नवभारत न्यूज
रीवा, 4 दिसम्बर, नगर निगम रीवा के महापौर अजय मिश्रा बाबा बुधवार की दोपहर तरणताल एवं ऋतुराज पार्क के साथ पद्मधर पार्क का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य को देखा. जहां गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिये और लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की हिदायत भी दी. इसके साथ ही उन्होने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य का सतत निरीक्षण करे ताकि गुणवत्ता में कोई कमी न रहे.
महापौर अजय मिश्रा बाबा ने नगर निगम के तरणताल के हो रहे कायाकल्प कार्य का औचक निरीक्षण किया. उनके द्वारा निर्माण की गुणवक्ता देखी गई और संविदाकार को मानक अनुसार गुणवक्ता के साथ कार्य करने के लिए आदेशित किया गया. महापौर ने बताया कि तरणताल (स्वीमिंग पुल) को राष्ट्रीय स्तर के अनुसार बनाया जा रहा है. रीवा में तैराकी की प्रतियेागिता के लिए भी स्वीमिंग पुल नहीं मिल पाता था लेकिन इसके कायाकल्प के बाद रीवा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी और यहां आने वाले तैराकों के साथ तैराक खिलाडिय़ों को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने निर्देशित किया कि समय सीमा पर कार्य पूरा किया जाए ताकि आगामी अप्रैल में इसे जनता को समर्पित किया जा सके. इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को कुछ छूटे हुए कार्यो का भी स्टीमेट तैयार कराकर निविदा कराए जाने के निर्देश दिए. ताकि किसी प्रकार का कोई कार्य इसके शुरुआत के बाद अधूरा न रहे. महापौर ने इसके बाद ऋतुराज पार्क, पद््मधर पार्क का भी औचक निरीक्षण किया. ऋतुराज पार्क में बास्केटबाल कोर्ट को ऊंचा कराने के साथ-साथ महिलाओं के लिए बन रहे कबड्डी ग्राउंड के लिए भी निरीक्षण किया गया. महापौर ने कहा कि यहां बड़े शहरों की तर्ज पर पत्रकार वार्ता के लिए एक हॉल भी बनाया जाएगा, जिससे पत्रकार वार्ता के लिए एक निश्चित स्थान मिलेगा. इस दौरान लोक निर्माण प्रभारी एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, जोनल अधिकारी एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, उपयंत्री रमेश सिंह, उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी, उपयंत्री नरेन्द्र जोगी सहित संविदाकार अनुराग तिवारी मौजूद रहे.