देवास, 29 मार्च मध्यप्रदेश के देवास जिले में आबकारी विभाग की टीम ने एक लाख रुपये से अधिक मूल्य की मदिरा जब्त की है। आबकारी विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि कल मुखबिर से मिली सूचना पर जिले के बागली के मानकुंड रोड पर आबकारी विभाग की टीम ने नाका लगाकर एक मोटरसायकल को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोटरसायकल पर सवार शंभु सिंह और जितेन्द्र सिंह के पास से 07 पेटी देशी मदिरा मिली, जिसे जप्त कर लिया गया। जप्त देशी मदिरा तथा वाहन का बाजार मूल्य लगभग 72 हजार रुपए से अधिक है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तरह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने ग्राम बरोठा में महेश के मकान की तलाशी ली और 19 पेटी देशी मदिरा जब्त की। जब्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 61 हजार रुपए है। आरोपी महेश के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।