हादसे में घायल तीसरे युवक का इलाज जारी
शुक्रवार सुबह सूखी सेवनिया में हुआ हादसा
भोपाल, 24 अगस्त. सूखी सेवनिया स्थित ग्राम चोपड़ा कला के पास एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. तीसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक विवेक यादव (40) थाना कोतवाली जिला जबलपुर के रहने वाले हैं और स्वयं का व्यवसाय करते हैं. वह अपने रिश्तेदार राजकुमार यादव (52) और दोस्त दीपक तिवारी (48) के साथ दतिया स्थित मां पीतांबरा धाम के दर्शन करने गए थे. मंदिर में दर्शन करने के बाद तीनों लोग विवेक की फोर्ड कार में सवार होकर भोपाल आ रहे थे. कार दीपक तिवारी चला रहे थे, जबकि विवेक उनके बगल में पैसेंजर सीट पर बैठे थे. राजकुमार पीछे वाली सीट पर बैठे हुए थे. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात वह सूखी सेवनिया स्थित ग्राम चोपड़ कला में जेके टायर के पास पहुंचे, तभी भानपुर से सूखी सेवनिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई. इलाज के दौरान हुई दीपक की मौत हादसा होते ही आसपास लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद डाक्टरों ने दीपक तिवारी को मृत घोषित कर दिया. विवेक और राजकुमार का इलाज चल रहा था. इस बीच जबलपुर से भोपाल पहुंचे परिजनों ने राजकुमार को अच्छे इलाज के लिए जबलपुर लेकर चले गए. शनिवार सुबह सूचना मिली कि निजी अस्पताल में राजकुमार ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि राजकुमार की पसली टूटकर कर अंदर धंस गई थी, जिससे शहर के अंदर ब्लीडिंग होने लगी थी. पुलिस ने विवेक की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हादसे के समय बस बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस लौट रही थी. 0