मंत्री सिलावट ने सभामंडप में की पूजा, पहली बार जनजातीय कलाकार शामिल
उज्जैन । श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले।
सभामंडप में मप्र शासन के मंत्री तुलसी सिलावट ने महाकाल के स्वरूप मनमहेश के मुखौटे का पूजन किया ।पूजन में भाजपा संगठन महामंत्री हीतानंद शर्मा, विधायक मुकेश पंड्या, महेश परमार, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहें। पहली बार सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल प्रस्तुति देते हुए निकला।
सवारी शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से शुरू हुई। इसके पहले गेट पर सशस्त्र जवानों ने बाबा महाकाल को सलामी देकर रवाना किया। सवारी महाकाल मंदिर चौराहे से गुदरी, कहारवाड़ी होकर शिप्रा तट रामघाट पहुंची जहां अभिषेक के पश्चात रामानुजकोट, कार्तिकचौक, ढाबारोड, टंकी चौक, गोपाल मंदिर होतेे हुए गुदरी चौराहे से पुन: मंदिर पहुंची। सवारी के दर्शन के लिए मार्ग पर हजारों लोग जमा थे। तो सवारी के साथ भी लोग मंडलियों के साथ भजनों पर झूमते निकले।
—-
सवारी में पहली बार महाकाल के एलईडी से दर्शन
महाकाल सवारी में पहली बार मंदिर समिति ने चलित रथ तैयार किया जिस पर एलईडी से महाकाल के लाइव दर्शन कराए गए। यह प्रयोग पहली बार सवारी में किया गया।
——
श्रावण के पहले दिन रात 2.30 बजे खुले
महाकाल मंदिर के पट, लाखों लोग उमड़े
उमा भारती, अनुराधा पौड़वाल, सीएम यादव की पत्नी भी पहुंची
उज्जैन। श्रावण मास के पहले दिन सोमवार को ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े। 1 से ड़ेढ़ घंटे में दर्शन हुए।
भस्मारती के लिए रात 2.30 बजे मंदिर के पट खोले गए। भस्मारती में भी हजारों लोगों ने चलित दर्शन का लाभ लिया। उमा भारती, अनुराधा पौड़वाल व सीएम की पत्नी पहुंची। श्रावण शुरू होते ही महाकाल के दरबार में वीआईपी भक्तों का भी आगमन शुरू हो गया।