ब्रिज पर बाइक सवार को रौंदा, मौत

जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत  एन एच 30 उल्दना ब्रिज के ऊपर एक अज्ञात वाहन वाहन चालक ने मोटर सायकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गइ। टक्कर इतनी जोरदार रही बाइक के परखच्चे उड़ गए थे।

पुलिस के मुताबिक  एन एच 30 उल्दना ब्रिज के ऊपर  मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमटी 7543 हीरो स्पेलेण्ड प्रो का चालक सडक़ दुर्घटना में घायल होने से मृत अवस्था में पडा मिला।  मोटर सायकिल क्षतिग्रस्त हालात में मिली हैं संभवत: अज्ञात वाहन की टक्कर से  28 वर्ष युवक की मौत हुई है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इसका पता नहीं चल सका हैं। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुट गई है।

Next Post

मेडिकल में सट्टोरिए सक्रिय

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अस्पताल से लेकर हॉस्टल के आसपास लिखा जा रहा सट्टा, दो पकड़ाए जबलपुर। मेडिकल में सट्टोरिए सक्रिय है और सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं। गढ़ा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज व्वायेज हास्टल नम्बर 4 […]

You May Like

मनोरंजन