अस्पताल से लेकर हॉस्टल के आसपास लिखा जा रहा सट्टा, दो पकड़ाए
जबलपुर। मेडिकल में सट्टोरिए सक्रिय है और सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं। गढ़ा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज व्वायेज हास्टल नम्बर 4 के सामने और मेडिकल मर्चुरी गेट के सामने बने टपरे में सट्टा पट्टी लिख रहे दो सटोरियों को दबोचा हैं जिनके कब्जे से नगद 2 हजार 800 रूपये जप्त किए गए।
टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि मेडिकल मर्चुरी गेट के सामने बने टपरे में सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रह रहे शिव कुमार रजक 48 वर्ष निवासी शांतिनगर परसवाड़ा थाना संजीवनी नगर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 4 नग सट्टा पट्टी एवं नगदी 2 हजार 200 रूपये जप्त किये गये। इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर मेडिकल कॉलेज हास्टल नम्बर 4 के सामने में दबिश देते हुये सट्टा पट्टी लिखते हुये संजय पिता बाबूलाल 51 वर्ष निवासी छोटीलाईन फाटक थाना मदनमहल केा पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 2 सट्टा पट्टी एंव नगदी 600 रूपये जप्त करते हुये सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
500 रूपए देकर विजय लिखवा रहा था सट्टा
पकड़े गए सटोरिए शिवकुमार ने पूछताछ पर विजय यादव के कहने पर लगभग 7-8 दिन से सट्टा पट्टी लिखना एवं पूरी सट्टा पट्टी का हिसाब रात को विजय यादव को देना बताया जिसके एवज में विजय यादव द्वारा प्रतिदिन 500 रूपये देना बताया, आरोपी विजय यादव की तलाश की जो नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है।