सट्टा पट्टी लिखते पांच सटोरिये धराए

जबलपुर: क्राईम ब्रांच की टीम ने मंझौली व पनागर में दबिश देकर पांच सटोरियों को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 16 हजार 210 रुपये की नगदी व पांच कीमती मोबाईल बरामद किये है।   पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम ने मंझौली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से इंद्राना मस्जिद के पास व बाजार और बस स्टैण्ड में दबिश दी। जहां से पुलिस ने आजाद खान 30 वर्ष निवासी इन्द्राना एवं सुरेन्द्र यादव 48 साल निवासी हाई स्कूल के पास इन्द्राना तथा तुलसीराम सिंह 48 साल निवासी नदी मोहल्ला बड़ा दिवाला इन्द्राना को सटटा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से तीन मोबाईल व हजारों के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी व दस हजार 140 रुपये की नगदी बरामद की है। इसी प्रकार पनागर गल्ला बाजार से पुलिस ने 38 वर्षीय दुर्गेश राय को दबोचा। जिसके पास से एक सट्टा पट्टी व चार हजार 510 रुपये की नगदी व एक पेन और रेडमी-9 प्लस मोबाईल बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि वह दस्सी खटीक के कहने पर उक्त सट्टा पट्टी लिखता है, जिसके लिये दस्सी खटीक उसे पांच सौ रुपये की रोजाना की मजदूरी देता है। इसके बाद पुलिस ने पनागर के ग्राम बरझाई में दबिश दी।

जहां से उमरिया लीटी निवासी 22 वर्षीय राकेश केवट को पकड़ा। जिसके पास से सट्टा पट्टी व 1560 रुपये की नगदी व एक एंड्रायड मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी राकेश भी दस्सी खटीक के कहने पर पांच सौ रुपये की मजदूरी पर सट्टा पट्टी लिख रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुख्य सटोरिया दस्सी खटीक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है

Next Post

कटई भौरा एवं नरकी टोला 32 घन मीटर रेत जप्त

Sat May 11 , 2024
देवसर : राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने निगरी एवं निवास पुलिस चौकी क्षेत्र में 32 घन मीटर अवैध रूप से भण्डारित रेत को जप्त किया है। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देश एवं एसडीएम एके सिंह, एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन […]

You May Like