कटई भौरा एवं नरकी टोला 32 घन मीटर रेत जप्त

देवसर : राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने निगरी एवं निवास पुलिस चौकी क्षेत्र में 32 घन मीटर अवैध रूप से भण्डारित रेत को जप्त किया है।
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देश एवं एसडीएम एके सिंह, एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में आज राजस्व एवं चौकी निगरी निवास थाना सरई पुलिस बल द्वारा अवैध रेत परिवहन एवं डंप पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम कटई भौरा तालाब के पास से 10/8/2 मीटर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कटई से 10/4/2 मीटर एवं शासकीय प्राथमिक पाठशाला नरकी टोला-कटई से 4 ट्रैक्टर ट्राली भंडारण को जप्त किया गया।

अवैध रूप से उत्खनित रेत की पैमाइश किया जाकर उत्खनित मात्रा का खनिज नियमों के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर दण्डात्मक कार्यवाही के लिये कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त कार्रवाई में राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार डीके सिंह, राजस्व निरीक्षक मनफेर रावत, पटवारी महिपाल सिंह, उप निरीक्षक अरूण सिंह, उप निरीक्षक प्रियंका सिंह एवं चौकी निगरी निवास से अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

Next Post

मध्यप्रदेश : आठ संसदीय क्षेत्रों के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

Sat May 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मध्यप्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर 13 मई को होने वाले मतदान के पहले आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। राज्य के आठ संसदीय […]

You May Like