मांडव । मांडू से धार जा रही कार ज्ञानपुर गांव में सोमवार रात 11 बजे सडक़ से नीचे उतरी और ठीक सामने पुलिया से टकरा गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल है। सभी आपस में दोस्त है, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष है। सभी महेश्वर होली पर घूमने गए थे, वहां से रात्रि में लौट कर धार जा रहे थे, इसी बीच यह हादसा हुआ। यह था मामला-धार नगर के 6 युवा दोस्त सोमवार को होली पर्व को लेकर पार्टी करने महेश्वर गए थे। वहां से यह लोग मांडू पहुंचे और एक निजी होटल में खाना खाकर रात 11 बजे निकले। इस दौरान ज्ञानपुर गांव में गाड़ी की बैलेंस बिगड़ा और यह एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शेष चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल रेफर किया गया, वहां से भी दो लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना मिलने पर नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान और मांडू थाना प्रभारी अभय नीमा मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। मृतक युवकों के नाम- अंकित राठौर पिता सुरेश नानावाड़ी धार, दीपू उर्फ दीपक पिता सिंधी धार निवासी छत्रीपाल धार घायलों के नाम-प्रमोद पिता प्रकाश रास मंडल धार, मेहुल पिता गोपाल धान मंडी धार,रवि सेन पिता उमेश सेन कबीर मार्ग धार, चेरी उर्फ अथर्व पिता सुरेंद्र अवस्थी रॉयल स्कूल के पास धार मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत कि घटना के मामले में थाना प्रभारी अभय निमा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात 11 बजे की है।
जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है दो गंभीर रूप से घायल युवको को धार से इंदौर रेफर किया गया