किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा

सिर्फ दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन में वृद्धि करने के लिए अनुबंध  –  मुख्यमंत्री

इंदौर:सांची डेयरी के किसी भी कर्मचारी और आउट सोर्स नौकरी पेशा को नहीं निकाला जाएगा. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन के विकास दर में वृद्धि के लिए सरकार ने अनुबंध किया है.यह बात मुख्यमंत्री ने मांगलिया सांची डेयरी प्लांट पर किसान और कर्मचारी संवाद में कही. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम  मांगलिया सांची डेयरी प्लांट का निरीक्षण और कर्मचारियों से संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से सरकार द्वारा प्रदेश की डेयरी के साथ अनुबंध इसलिए किया है, ताकि दुग्ध उत्पादन के बढ़ाया जा सके. साथ ही किसानों को दुग्ध का भाव ज्यादा मिले एवं पशुपालन करने का ज्यादा प्रोत्साहन हो. दुग्ध उत्पादक की संख्या  में बढ़ोतरी हो. किसान दूध उत्पादन में अन्य राज्यो के साथ बराबरी कर सके.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसी को वीआरएस लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही किसी को नौकरी से निकाला जाएगा. प्रदेश में 51 हजार गांव है , लेकिन दुग्ध उत्पादन में हम बहुत पीछे है. दुग्ध उत्पादन और डेयरी विकास के लिए भारत सरकार की एजेंसी एनडीडीवी से सरकार ने अनुबंध किया है.इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कविता पाटीदार, विधायक मनोज पटेल, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला , दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित कई किसान नेता मौजूद थे। मांगलिया सांची डेयरी प्लांट के एमडी सतीश कुमार एस ने डेयरी विकास और विस्तार के जानकारी दी.

स्मृति चिन्ह भेंट और ज्ञापन सौंपा
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कर्मचारी संवाद के बाद सांची डेयरी की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया. पटेल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर एनडीडीवी के साथ इंदौर प्लांट का अनुबंध नही करने की मांग कर बताया कि सांची का इंदौर प्लांट फायदे में चल रहा है. हम किसानों से भी ऊंचे दाम में दूध खरीद रहे है. साथ ही राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड पहले से ही मदर डेयरी के उत्पादन बेच रहा है, जिससे हमारी प्रतिस्पर्था है. इंदौर सांची प्लांट को राज्य सरकार दुग्ध समितियों के विकास के लिए सहकारिता विभाग से गठन करवाए , जिससे किसानों के भागीदारी बढ़ेगी. पांच सूत्रीय मांगो का मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते समय मांगलिया सांची डेयरी के संचालक तंवरसिंह चौहान, रामेश्वर गुर्जर, विक्रम मुकाती, पूर्व अध्यक्ष उमरावसिंह मौर्य, प्रह्लाद पटेल, राजेंद्रसिंह पटेल, सुरेश पटेल और कृपाल सिंह पटेल सहित कई दुग्ध उत्पादक किसान नेता मौजूद थे

Next Post

दिसंबर से शुरू होगा इंदौर का नया बस स्टैंड

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आईएसबीटी को देख कर मुख्यमंत्री खुश अधिकारियों को दी बधाई एयरपोर्ट की तर्ज पर बना प्रदेश पहला और सबसे बड़ा बस टर्मिनल इंदौर: आईडीए द्वारा एमआर-10 पर बनाए जा रहे आईएसबीटी को देखकर मुख्यमंत्री खुश हो गए. […]

You May Like