बहरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार 

* लैपटॉप चोरी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही कर मशरुका बरामद किया

नवभारत न्यूज

बहरी 25 अगस्त।चोरी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये बहरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुये चोरी गया सम्पूर्ण मशरुका बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार दिनांक 24 अगस्त 2024 को फरियादी शिवकुमार साहू पिता राकेश साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम झोखो थाना चितरंगी जिला सिंगरौली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 अगस्त 2024 को सीधी से वापस आते समय बहरी बस स्टैण्ड मे समय करीबन 10 बजे दिन मोटर सायकल पर लैपटॉप से भरा बैग रखकर दुकान से सामान लेने गया ।सामान लेकर जब वापस आया तो देखा की मोटर सायकल पर बैग नहीं था, आस पास देखा पर कही नहीं मिला। कोई अज्ञात ब्यक्ति बैग जिसमे एचपी कंपनी का लैपटॉप मय चार्जर कीमती 62000 रुपये का चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बहरी में धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना बहरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही राजेश साकेत पिता स्व. बुद्धिमान साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बिलारो बदरखाडा टोला को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी जिसने चोरी की घटना करना स्वीकार कर कब्जे से उक्त बैग जिसमे लैपटाप चार्जर सहित कुल कीमती 62000 रुपये बरामद कर प्रकरण मे जप्त किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस, प्रआर रामसुन्दर साकेत, आरक्षक राजकमल, रघुराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

युवक ने किया महिला का शारीरिक शोषण 

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 अगस्त. पिपलानी पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी के घर पीडि़ता काम करती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी […]

You May Like

मनोरंजन