जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
शहडोल: कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा की। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने संभाग में मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी ली। कमिश्नर ने जिला पंचायत शहडोल एवं अनूपपुर को निर्देश दिए की मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की पारिश्रमिक मजदूरों को समय पर मिले। उन्होंने कहा कि मजदूरों को काम की कमी नहीं होनी चाहिए। कमिश्नर ने संभाग में स्वीकृत गौशालाओं एवं संचालित गौशालाओं की भी जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की ऐसी गौशालाएं जो किसी कारणवश अपूर्ण है,संचालित नहीं है उनका कार्य शीघ्र पूर्ण कर संचालित कराएं।
बैठक में कमिश्नर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की भी समीक्षा की। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने संभाग में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि संभाग में जितने भी सड़क एवं भवन के कार्य निर्माणाधीन हैं उनका समय सीमा में तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत ऐसे कार्य जो किसी कारणवश प्रारंभ नहीं हुए हैं उन्हें शीघ्रता के साथ प्रारंभ कराएं।
इसके साथ ही कमिश्नर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत खनिज मद से हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की संभाग में जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाएं तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत समस्त परियोजनाओं के कार्यों को समय-सीमा में संपन्न कराएं तथा हर घर जल के अंतर्गत लोगों के घरों तक नल लगाकर पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें, जिससे सुगमता के साथ लोगों को पानी मिल सके ।संभागीय समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने सड़क विकास निगम की भी समीक्षा की।
सड़क विकास निगम की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए की संभाग में चल रहे सड़क निर्माण के कार्य समय सीमा में तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में किसी प्रकार का विलंब ना हो तथा गुणवत्ता के साथ सड़कों का निर्माण किया जाए। उन्होंने सड़क विकास निगम के अधिकारी को निर्देश दिए शहडोल से उमरिया की सड़क का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण में ठेकेदार या निर्माण एजेंसी के संचालक किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते हैं तो उन्हें तत्काल नोटिस दें तथा आधे अधूरे कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग भवन, सेतु एवं सड़क, ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली रमेश, तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह गनेश सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।