घर की बाड़ी और खपरैल को किया क्षतिग्रस्त
ब्यौहारी (शहडोल): ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विगत 2 माह से एक जंगली हाथी की ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने झुंड से भटक कर इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में आकर किसानों की फसलों के साथ-साथ उनके के घरों को भी बर्बाद कर रहा है। जिससे लोग काफी परेशान हो चुके हैं। हालांकि वन विभाग की टीम इसपर निगरानी बनाए हुए है साथ ही जगह-जगह मुनादी कर लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है कि आपके क्षेत्र में जंगली हाथी मौजूद है, सुरक्षित रहें और जंगलों की ओर न जाएं।जिले के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी के कोठिया एवं बेडरा गांव में फिर एक जंगली हाथी के आतंक से ग्रामीण परेशान हो रहे है।
हाथी लगातार ग्रामीण इलाकों में घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। जिससे किसानों को समस्या से गुजरना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि बीते दो माह से इस क्षेत्र में हाथी का आतंक जारी है। हाथी के डर से दिन-रात बच्चे और महिलाओं को घर के अंदर रहना पड़ता है।लोगों ने बताया कि वन विभाग के जिस क्षेत्र में हाथी का मूवमेंट रहता है, उस गांव की विद्युत सप्लाई सुरक्षात्मक दृष्टि से बंद करवा दी जाती है, जिससे पानी आदि की भी समस्या होती है। ग्रामीण किसानों ने बताया कि हाथी के मूवमेंट की वजह से बिजली बंद हो जाने से खेतों में खड़ी फसलों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे खेतों में खड़ी किसानों की फसल सूख रही है।विगत दिनों हाथी द्वारा एक घर की खपरैल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया साथ घर की सुरक्षा के लिए बनाई गई बाड़ी को भी तोड़कर बाड़ी में लगे केले आदि के वृक्ष को भी गिरा दिया गया था।