सीधी पुलिस सीएम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण में को प्रदेश में दूसरा स्थान पर कायम

नवभारत न्यूज

सीधी 24 अगस्त।सीएम हेल्प लाइन शिकायतो के निराकरण में प्रदेश स्तर पर जारी रैंकिंग में सीधी पुलिस पुन: उच्चतम स्थान पर रही। उसे प्रदेश में कुल वेटेज स्कोर 86.04 के साथ दूसरा स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे सीधी पुलिस अपनी त्वरित कार्यप्रणाली के लिए प्रदेश भर में पहचान बना रही है। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की बात करें तो सीधी पुलिस मध्यप्रदेश में पहले पायदान पर है। यानि एक तरफ जहां पीडि़त व्यक्ति अपनी समस्या कां लेकर सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज करा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सीधी पुलिस भी दर्ज हुई शिकायतों का त्वरित निराकरण करने में अव्वल साबित हो रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानो में शिकायतो के निराकरण हेतु शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाकर शिकायतो को सुन कर उनका त्वरित निराकरण किये जाने के साथ ही जिले भर में प्राप्त शिकायतो को विवेचक वार उनके बीट के आधार पर वितरित कर उनका सतत पर्यवेक्षण कर निराकरण करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतो के निराकरण हेतु शिकायतकर्ताओ को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं फरियाद सुन उनका निराकरण करवाया जाता है। प्रदेश के सीएम हेल्पलाइन निराकरण मामले में जारी सूची के मुताबिक सीधी जिला पुलिस ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैए बीते एक माह के अंदर सीधी जिले में 838 शिकायतें प्राप्त हुईए जिनमें संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों के 60 प्रतिशत वेटेज में से 54.06 प्रतिशत का निराकरण किया गया। वहीं 50 दिवस के अंदर लंबित शिकायतों के वेटेज 20 प्रतिशत में 12.5 प्रतिशत का निराकरण किया गया। निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों के वेटेज 10 प्रतिशत में से 10 प्रतिशत का निराकरण, नॉन अटेंडेंस शिकायतों के 10 प्रतिशत वेटेज में से 9.93 प्रतिशत का निराकरण किया गया है। यानी कुल मिलाकर 86.04 प्रतिशत समस्याओं का निराकरण कर सीधी पुलिस ने प्रदेश स्तर पर प्रथम समूह में द्वितीय स्थान बनाकर ए रेटिंग प्राप्त की है।

 

००००

पूरी लगन एवं मेहनत से मिली सफलता:डॉ. रवीन्द्र

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें जैसे ही हमारे पास पहुंचती हैं। इसके निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारी को सूचित किया जाता है और जल्द से जल्द मामले का निराकरण कर उसकी जांच रिपोर्ट मंगाई जाती है। इसमें हमारे जिले की पुलिस टीम ने पूरी लगन एवं मेहनत से यह सफलता प्राप्त की है। हमारी पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस माह ही नहीं, बल्कि लगातार उच्चतम पायदान पर रहे हैं। हमारा यही प्रयास रहता है कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न हो, अगर वह पुलिस के पास आया है तो उसकी समस्या का निराकरण समय से और सही तरीके से हो सके, इसी प्रयास के साथ हम आगे की ओर बढ़ रहे हैं।

००००००००००

Next Post

सीधी पुलिस ने आधा सैकड़ा फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * कम्बिंग गस्त के दौरान 28 गुंडा बदमाशों एवं 23 निगरानी बदमाशों को चेक कर दी गई हिदायत   नवभारत न्यूज सीधी 24 अगस्त ।कांबिंग गस्त के दौरान पुन: लंबे समय से फरार चल रहे 50 आरोपियों […]

You May Like