द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में मुख्य कोच बन सकते है

नयी दिल्ली (वार्ता) राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (आरआर) में मुख्य कोच के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

प्राप्त रिपोर्टो के अनुसार द्रविड़ ने हाल ही में आरआर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और आगामी मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को बनाए रखने पर शुरुआती चर्चा की है। आरआर के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन का द्रविड़ के साथ लम्बे समय से पेशेवर रिश्ता रहा है।

द्रविड ने आईपीएल में 2012 और 2013 में आरआर की कप्तान रहे है और 2014 और 2015 में आरआर के मेंटॉर की भी भूमिका निभा चुके हैं। वह 2019 में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख बने थे। 2021 में वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे।

रिपोर्ट के अनुसार आरआर विक्रम राठौर को भी द्रविड़ के सहायक कोचों में शामिल कर सकती है। राठौर पूर्व में भारतीय टीम के चयनकर्ता रहने के साथ ही एनसीए में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके थे।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 मैच स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराया

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एडिनबर्ग (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ट्रैविस हेड (80) और कप्तान मिचेल मार्श (39) रनों की तूफानी पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पहले टी-20 मुकाबले में स्कॉटलैंड को 62 गेंद शेष रहते […]

You May Like