खरगोन. आगामी कुछ दिनों में वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाएगी। वर्षा ऋतु के दौरान प्रायः आकाशीय बिजली गिरने की घटना होती है और इसमें जनधन की हानि भी होती है। आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए आमजन को सलाह दी गई है और अपील की गई है कि उस सलाह पर अमल किया जाए।
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड खरगोन द्वारा जन समुदाय को आगामी सीजन में आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सुझाव जारी किये गए है। इसमें कहा गया है कि अगर आप खराब मौसम में घर के बाहर है तो आपके ऊपर बिजली गिरने का खतरा बहुत अधिक होता है। हालांकि घर के अंदर भी आप पूरी तरह से सुरक्षित नही होते। खराब मौसम में बिजली गिरने से बच सकते है। इसके लिए जल्द से जल्द नदी, तलाब, समुद्र और अन्य पानी वाली जगहों से दूर हट जाएं। बिजली सबसे ज्यादा लम्बी चीजों की तरफ आकर्षित होती है, इसलिए नीचे झुक जाएं। याद रहे कि जमीन पर न लेटें, क्योंकि अगर आस-पास जमीन पर बिजली गिरती है तो वह शरीर से भी पास होगी। किसी पेड़ या ऐसी चीज के नीचे आश्रय न ले जिसके आस-पास कुछ न हो। ये चीजें बिजली को आकर्षित करती हैं।
बिजली कडकने की आवाज बहुत तेज होती है, खासकर अगर बिजली आस-पास कडक रही हो तो हाथों से कानों को ढक ले ताकि कानों को कोई नुकसान न हो। मेटल (धातु) की चीजों से दूर रहें क्योंकि उनमें करंट आसानी से पास होता है। अगर सिर या शरीर के अन्य बाल खडे होने लगें या आस-पास बिजली महसूस होने लगे तो समझ जाएं कि बिजली गिरने वाली है। जितनी जल्दी हो सके किसी सुरक्षित स्थान पर चल जाएं। अगर आस-पास कोई सुरक्षित स्थान नहीं है तो जल्दी से नीचे झुक जाएँ। अगर खुले मैदान में है तो किसी गड्ढे में छुपने की कोशिश करें और अपने सिर को घुटनों के बीच में रखकर बैठ जाएँ।
तूफान के समय कार में बैठना सबसे सुरक्षित होता है। हालांकि, गाडी भी मेटल की बनी होती है, लेकिन अगर गाडी पर बिजली गिरती है तो बिजली आपके शरीर के बजाय आस-पास से पास होकर जमीन में चली जाएगी। अगर आपके साथ और भी लोग है, तो सब एक साथ न छुपें। कोशिश करें कि हर व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 25 मीटर दूर स्थान पर आश्रय ले। अगर बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दे रही है, तो जल्दी से जल्दी आश्रय लें या नीचें झुक जाएँ। बिजली गिरने का खतरा तब भी होता हे जब तूफान आपसे दूर हो।
अगर आपके पास रेनकोट है, तो उसे पहन ले और अपना बैग, छाता या किसी भी प्रकार का डंडा या मेटल की चीजें बैग के पास या अपने से दूर ही छोड दें। अगर आस-पास आश्रय नहीं है, तो कहीं दूर भागने का प्रयास न करें। ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द नीचे झुक जाएं। अगर आप घर के अंदर है, तो तार वाले फोन और बिजली के उपकरणों से दूर रहें। बिजली घर के अंदर मौजूद मेंटल के पाइप से भी पास हो सकती है, इसीलिए उनसे भी दूर रहें। मौसम सही हो जाने तक घर के अंदर भी कोई पानी का काम न करें, क्योंकि बिजली, पानी से बहुत आसानी से पास होती है।
बिजली गिरने पर क्या करें
बिजली गिरना आपातकालीन स्थिति है जिसके लिए तुरंत चिकित्सा की आवश्यकता होती है। हालांकि हमेशा आपके आस-पास डॉक्टर या अस्पताल नही होते है ऐसी स्थिति में घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा दे सकते है और उसकी जान बचा सकते है।
अगर आस-पास किसी व्यक्ति पर बिजली गिरी है, तो तुरंत एम्बुलेस को फोन करे और मदद बुलाए। अपनी और घायल व्यक्ति की सुरक्षा का ध्यान रखे अगर समय या स्थान सुरक्षित न हो तो किसी की मदद करने से पहले कुछ समय रूक जाए नहीं तो आपके उपर भी बिजली गिर सकती है। बिजली गिरने के बाद व्यक्ति का शरीर बिजली का झटका नहीं दे सकता, इसलिए आप व्यक्ति को छु सकते है और उसकी मदद भी कर सकते है। व्यक्ति किसी असुरक्षित जगह पर है जैसे किसी पेड के नीचे तो उसे सुरक्षित जगह ले जाएं। एक से अधिक लोगांे पर बिजली गिरी है तो उस व्यक्त्ति की मदद सबसे पहले करनी चाहिए जो सांस न ले रहा हो।
बिजली गिरने से अक्सर व्यक्ति को दिल का दौरा पड जाता है इसलिए सबसे पहले उसकी सांस और नब्ज देंखे। नब्ज देखने के लिए सबसे सही जगह होती है गर्दन पर जबड़े के नीचे। व्यक्ति सांस नहीं ले रहा है, तो उसे मुंह से सांस दें। व्यक्ति की नब्ज नहीं चल रही है, तो उसे सीपीआर दें। व्यक्ति बेहोश है व ठीक से सांस नहीं ले पा रहा है और आस-पास डीफिब्रिलेटर करंट द्वारा दिल की अनियमित धडकन को सामान्य करने वाला एक उपकरण मौजूद है, तो उसका प्रयोग करें। जरूरत न हो, तो व्यक्ति के जले हुए कपड़े न उतारें। जमीन गीली व ठंडी है तो व्यक्ति के शरीर के नीचे कुछ बिछा दें ताकि उसके शरीर की गर्माहट कम न हो।