गैस चैंबर बनती जा रही संस्कारधानी

आसमान में छाई रहती है प्रदूषण की परत

जबलपुर: संस्कारधानी में दिन बे दिन वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। बीते तीन दिनों से शहर में धुंध की चादर छाई हुई है। जबलपुर एवं आसपास का क्षेत्र एक गैस चैंबर की तरह होता जा रहा है। इस सीजन में मंगलवार को प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। कल शाम का एक्यूआई 212 दर्ज किया गया। जो फिलहाल तो चिंता जनक नहीं लग रहा है लेकिन बाहर आसमान में छाई धुंध कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए नगर प्रशासन को भी सख्त कदम इस ओर उठाने चाहिए।

आमजन भी करें सहयोग
शहर में बढ़ते एक्यूआई सभी के लिए चिंता का विषय बन रहा है। बता दें हर साल एयर पॉल्यूशन को काबू में करने के लिए नगर प्रशाशन द्वारा पाबंदियां लागू की जाती हैं। नियम बनाए जाते हैं और बड़े-बड़े ऐलान भी होते हैं। लेकिन प्रदूषण जस का तस बना रहता है। पिछले साल भी कई मापदंड लागू किये गए थे, लेकिन जब तक ठंड गायब नहीं हुई तब तक प्रदूषण वैसै ही बना रहा। इस साल भी दिवाली के बाद से संस्कारधानी एवं आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ा हुआ है। और प्रदूषण के आंकड़ों में कमी होने की बजाय सीवियर स्थिति में पहुंच रहा है।

ना बने दिल्ली जैसे हालात
दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर हर साल चिंता जताई जाती है। प्रबंधन को लेकर नियम भी बनाए जाते हैं और सुप्रीम कोर्ट भी लगातार निर्देश दे रहा है। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसी ही स्थिति संस्कारधानी में ना बने इसका ख्याल हम सबको रखना पड़ेगा। दरअसल इसका प्रमुख कारण जबलपुर में खराब वायु गुणवत्ता को माना जा रहा है। दिल्ली में वैसे तो लोगों को पूरे साल जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ता है, डर यही है कि ऐसे हालात कही अपने जबलपुर में भी ना बन जाए।

Next Post

झारखंड में 38 विधानसभा सीटों पर एक बजे दिन तक 42.92 प्रतिशत मतदान

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रांची,20 नवंबर (वार्ता) झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 38 सीटों पर कई सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज एक बजे दिन तक 42.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि […]

You May Like