शर्तों का उल्लंघन होने पर काम रूकवाया
ग्वालियर: ग्राम पंचायत पवा पावठा के अंतर्गत ग्राम निर्पतपुरा के पास चैक डेम का कार्य कराना सरपंच को उस समय महंगा पड गया जब क्षेत्र में चल रही जेसीबी को वन विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया। इसके बाद मामला विवादों में घिर गया। हालांकि बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले का पटाक्षेप हुआ। फिर भी सरपंच के द्वारा कराए गए विकास कार्यो की एक दर्जन शिकायतें सामने आई है। वन अधिकारियों ने भी जांच के निर्देश दिए है। जांच के बाद कुछ अधिकारी व कर्मचारी लपेटे में आ सकते हैं।
असल में मामला यह है कि यहां गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को क्षेत्र में चल रही जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है। वह क्षेत्र सोन चिरैया अभ्यारण्य के तहत गेम रेंज व सर्कल घाटीगांव में आता है। यहां सरपंच महीपत सिंह गुर्जर निवासी मिर्चा के द्वारा चैक डेम तलैया का काम कराया जा रहा था। जखौदी गांव से किराए पर जेसीबी मशीन मंगाई थी। जैसे ही खुदाई शुरू हुई और इसकी खबर वन विभाग अधिकारियों को लगी तो मौके पर मैदानी वन बमला पहुंच गया। रात में मशीन को जब्त कर रेंज कार्यालय ले आए। यहां सुबह तक हंगामा होता रहा। सरपंच का कहना था कि चैक डेम बनाने से पहले विधिवत वन विभाग से एनओसी ली है।
और इसकी खबर जिम्मेदार बीट गार्ड को दी गई फिर भी जानबूझकर कुछ लोगों ने मामले को तूल दे दिया। उधर वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जंगल क्षेत्र में निर्माण कार्या जोरों पर है। बिना एनओसी का अवैध एनओसी के नाम पर जंगल जगह जगह खोद कर रख दिया है। यदि विधिवत कराई जाए तो 50 प्रतिशत कार्य इस ग्राम पंचायत में बिना एनओसी के हुए है। इसलिए दूध का दूध पानी का पानी हो जाना चाहिए।