स्टाफ डेम के टूटने की शिकायत कलेक्टर के यहां पहुंची

मामला जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत नौढ़िया का

सिंगरौली : जिले में 15वें वित्त से मंजूर स्टाफ एवं चेक डेेम के निर्माण कार्य में की गई कमीशनखोरी का धीरे-धीरे भण्डाफोड़ होने लगा है। कलेक्टर की जनसुनवाई में स्टाफ डेमों की शिकायत पहुंचने से अधिकारी भी हैरान हैं। वही आज नौढ़िया ग्राम पंचायत में निर्मित दो स्टाफ डेमों के क्षतिग्रस्त हो जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई है।जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत नौढ़िया निवासी यूसुफ पिता दिन मोहम्मद ने कलेक्टर के जनसुनवाई में लिखित शिकायत करते हुये बताया है कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा श्मशानघाट नौढ़िया एवं खोभा में स्टाफ डेम का निर्माण कार्य कराया गया था। किन्तु वही कोतरी नाला में स्टाफ डेम बनाया गया था।

किन्तु गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण तकरीबन 10-10 लाख रूपये की लागत से बने स्टाफ डेम ध्वस्त हो गए। शिकायतकर्ता ने आगे बताया है कि जिस वक्त पंचायत के द्वारा स्टाफ डेम का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उस वक्त गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर जनपद एवं एसडीओ तथा उपयंत्री को मौखिक तौर पर अवगत भी कराया गया। किन्तु कमीशनखोरी के चलते क्रियान्वयन एजेंसी पर जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने साहस नही जुटा पाई। शिकायत कर्ता ने कहा कि इसकी जांच कराकर ग्राम पंचायत से वसूली की जाए एवं इसका पूरा मरम्मत कार्य कराया जाए। ताकि गर्मी के समय मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था हो सके।

Next Post

एनसीएल 9 परियोजनाओं को मिली 5 स्टार रेटिंग व हुई सम्मानित

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोयला मंत्रालय स्टार रेटिंग अवार्ड में एनसीएल ने लहराया परचम सिंगरौली : भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एनसीएल ने कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड में परचम लहराया है। एनसीएल की 9 परियोजनाओं को 5 स्टार […]

You May Like