दतिया: दतिया में दहेज लोभियों ने पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जला दिया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।
लड़की का नाम प्रियंका प्रजापति है। वह डबरा सुनवाई की रहने वाली बताई गई है। मृतिका के मायके पक्ष ने थाने पर हंगामा किया।
युवती के भाई एफआईआर की मांग कर रहे थे तो गोराघाट थाना प्रभारी ने हड़काया और पुलिस की गाड़ी में जबरदस्ती बिठाकर परिजनों को अंतिम संस्कार कराने ले गए।
मृतका के मायके के परिजन एफआईआर ना होने पर दतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ रहे थे तब ही नया गांव के पास गोराघाट पुलिस एवं बड़ौनी पुलिस ने मृतका के भाइयों पर दबाव बनाया और पुलिस अपनी ही गाड़ियों में बिठा कर फरियादियों को लेकर ग्राम उचाड ले गई। पुलिस जबरदस्ती डेड बॉडी जलवा रही है।
युवती के भाई ने मीडिया के सामने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप लगाए।