ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दीक्षांत नवाचारों से देश भर के विद्वान आकर्षित,12 विश्वविद्यालयों ने अपनी दीक्षांत प्रक्रिया को साझा किया
सतना : उच्च शिक्षा संस्थानों में होने वाले दीक्षांत समारोह में भारतीय परंपराओं के पालन हेतु अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद भारतीय विश्वविद्यालय संघ और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की प्रस्तुति ने विश्वविद्यालयो के कुलपति, उच्च शिक्षा संस्थानों के निदेशकों और प्राध्यापकों को आकर्षित किया। इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय सहित 12 विश्वविद्यालयों ने अपनी दीक्षांत प्रक्रिया को साझा किया।
ज्ञातव्य हो कि विश्वविद्यालयो एवं संस्थानों में दीक्षांत समारोह में भारतीय परंपराओं का पालन करने हेतु आयोजित कार्यशाला में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों को को भी सराहना मिली। कार्यक्रम 03 मई 2024 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सभागार में आयोजित हुआ।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा की ओर से दीक्षांत समारोह में भारतीय परंपराओं के पालन पर परीक्षा नियंत्रक डॉ ललित कुमार सिंह ने प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर सौ से अधिक विश्वविद्यालय के कुलपति, विभिन्न संस्थाओं के निदेशक तथा दो सौ से अधिक प्रोफेसर एवं अनेक छात्र छात्राएं भी शामिल रहें। उद्घाटन सत्र में प्रो आलोक कुमार चक्रवाल,कुलपति गुरु घासी दास विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉ अतुल कोठारी, राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, प्रो सीताराम अध्यक्ष ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, प्रो पंकज मित्तल, महासचिव भारतीय विश्वविद्यालय संघ तथा डॉ अभय जेरे उपाध्यक्ष ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन प्रमुख रूप उपस्थित रहे।