फॉरेस्ट अधिकारियों पर रिसोर्ट संचालक के अपहरण के आरोप पर कोर्ट सख्त

पन्ना टाईगर रिजर्व का मामला, हाईकोर्ट ने किया जवाब-तलब
जबलपुर: पन्ना टाईगर रिजर्व में बियर वैली कैंप के संचालक सलिल दलवी का कथित तौर पर अपहरण किये जाने व रिसोर्ट से जबरन सामान उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जिसमें पन्ना टाईगर रिजर्व के फॉरेस्ट अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाये गये हैं। जस्टिस विनय सराफ की एकलपीठ ने मामले में अनावेदकों को जवाब पेश करने के निर्देश दिये हैं। एकलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 13 मई को निर्धारित की है।यह मामला सलिल दलवी की ओर से दायर किया गया है। जिनकी ओर से अधिवक्ता गोपाल सिंह बघेल ने पक्ष रखा। जिन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता बियर वैली कैंप रिसोर्ट का संचालन करते हैं।

आरोप है कि जंगल विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के रिश्तेदारों को फ्री सेवा उपलब्ध न कराने पर उनके खिलाफ दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही करते हुए प्रताडि़त किया गया। आरोप है कि पन्ना टाईगर रिजर्व की डायरेक्टर अंजना तिर्की, डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद आईएफएस सहित 13 रेंजर एवं डिप्टी रेंजरो द्वारा अन्य कर्मियों के साथ 4 अप्रैल 2024 को उनके बियर वैली कैंप रिसोर्ट का सर्च वारंट जारी किया गया। इतना ही नहीं आरोप है कि रिसोर्ट में लगे सीसी टीवी कैमरा, गाड़ी और जो भी रिसोर्ट में सामान मिला सब उठा ले गये। इतना ही नहीं याचिकाकर्ता का भी जबरन अपहरण कर अपने साथ ले गये। आरोप है कि अनावेदकों ने याचिकाकर्ता का मोबाईल फोन छीनकर अपने पास रख लिया और छह घंटे तक जंगल में घुमाते रहे।

जिस पर याचिकाकर्ता की पत्नी ने पन्ना एसपी से मदद की गुहार लगाई और शिकायत कापी उनके वाट्सअप पर भेजी। जिसके बाद याचिकाकर्ता को मुक्त कराकर कैंप भिजवाया गया और मामले की जांच पन्ना एसडीओपी को सौंपी गई। मामले में प्रमुख सचिव फॉरेस्ट व गृह विभाग, पीसीसीएफ, एसपी पन्ना, अजयगढ़ थाना प्रभारी, फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाईगर रिजर्व अंजना तिर्की, डिप्टी डायरेक्टर मोहित शूद, असिस्टेंट डायरेक्टर देवेन्द्र अहिरवार, रेंज आफीसर प्रतीक अग्रवाल, डिप्टी रेंजर प्रमोद शुक्ला, रेंजर सीपी प्रजापति, राहुल पुरोहित व डिप्टी रेंजर अजीत सिंह को पक्षकार बनाया गया है। सुनवाई पश्चात् न्यायालय ने शासकीय अधिवक्ता को मामले में जवाब पेश करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 13 मई को निर्धारित की है।

Next Post

कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा की सदस्यता ली

Sun May 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 05 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना से कांग्रेस विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में राहतगढ़ में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की […]

You May Like