जापान में रिकॉर्ड बारिश का अलर्ट, तूफान शानशान पहुंचा निकट

जापान में रिकॉर्ड बारिश का अलर्ट, तूफान शानशान पहुंचा निकट

टोक्यो, 26 अगस्त (वार्ता) जापान की मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि भीषण तूफान ‘शानशान’ बुधवार को पश्चिमी जापान में दस्तक दे सकता है तथा निवासियों, विशेषकर प्रशांत तट के आसपास रहने वाले लोगों से तेज हवाओं, ऊंची लहरों और भारी बारिश से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। जेएमए के अनुसार, साल का दसवां तूफान वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम जापानी द्वीप अमामी ओशिमा के पास समुद्र के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इस सप्ताह के अंत में एक बहुत शक्तिशाली तूफान में बदल सकता है।

एजेंसी ने बताया कि आने वाला तूफान के कारण मंगलवार से बुधवार तक पश्चिमी जापान में बेहद तेज हवाएं चलने का अनुमान है। दक्षिणी क्यूशू और अमामी में अधिकतम हवाएं 60 मीटर प्रति सेकंड तक पहुंच सकती हैं, जबकि दक्षिणी क्यूशू, शिकोकू और अमामी में समुद्र में नौ मीटर तक ऊंची लहरें उठने का अनुमान है।

जेएमए ने भारी बारिश को एक बड़ी चिंता बताते हुए कहा कि गुरुवार दोपहर तक पश्चिमी से पूर्वी जापान के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में 300 से 400 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है, जिससे रिकॉर्ड तोड़ बाढ़ आ सकती है और भीषण भूस्खलन भी हो सकता है।

जेएमए के एक प्रवक्ता ने सोमवार को चेतावनी दिया कि अगर तूफान धीमा हो जाता है, तो बारिश की मात्रा में और वृद्धि हो सकती है। उन्होंने निरंतर सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया।

एजेंसी ने भूस्खलन, निचले इलाकों में बाढ़ और नदियों में उफान और अतिप्रवाह के खिलाफ सख्त सावधानी बरतने का आह्वान करते हुए कहा कि विशेष रूप से पश्चिमी से पूर्वी जापान तक व्यापक प्रभाव हो सकता है इसलिए निवासियों को तैयार रहने की सलाह दी जाती है।

देश के प्रमुख रेलवे ऑपरेटरों में से एक सेंट्रल जापान रेलवे कंपनी ने तूफान के कारण गुरुवार से शनिवार तक सेवा के संभावित निलंबन की घोषणा की है। यात्रियों से मौसम अपडेट और ट्रेन संचालन के बारे में जागरुक रहने का आग्रह किया क्योंकि मौसम में अप्रत्याशित परिवर्तन से लंबे समय तक सेवा बाधित रह सकती है।

Next Post

फिलीपींस में एमपॉक्स के दो नये मामले

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मनीला 26 अगस्त (वार्ता) फिलीपींस में मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) के दो नये मामले सामने आए है। जिससे देश में सक्रिय एमपॉक्स मामलों की संख्या तीन हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीओएच […]

You May Like

मनोरंजन