यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी बधाई

भोपाल, 26 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई और मंगल कामनाएं दी हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला ने दायित्व संभालते ही पहले दिन लोकसभा में, आपातकाल की ज्यादतियों को याद किया और विस्तार से जानकारी दी। निश्चित ही यह सराहनीय है और नई पीढ़ी को इससे परिचित करवाना प्रासंगिक भी है।

डॉ. यादव ने कहा कि श्री बिरला ने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में अपनी भावना व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था में हुई आपातकाल की महत्वपूर्ण घटना के बारे में बताया, जो मीसाबंदियों के जीवन का सबसे खराब दौर था। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने प्रेस, आम जनता और विपक्षी दलों के लोगों को कारावास में डाल दिया था। उन्होंने ज्यादतियों का पूरा दौर चलाया। लोकतंत्र सेनानियों द्वारा इसका विरोध कर संघर्ष किया गया। इन सेनानियों में सच्चे अर्थों में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को स्थापित किया।

Next Post

किसान हितैषी निर्णय के लिए कंषाना ने आभार जताया

Wed Jun 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने विकासखंड स्तर पर नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के भवन एवं प्रयोगशाला उपकरणों को युवा उद्यमीयो या संस्थाओं को उपलब्ध कराने की स्वीकृति पर केंद्रीय […]

You May Like