किसान हितैषी निर्णय के लिए कंषाना ने आभार जताया

भोपाल, 26 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने विकासखंड स्तर पर नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के भवन एवं प्रयोगशाला उपकरणों को युवा उद्यमीयो या संस्थाओं को उपलब्ध कराने की स्वीकृति पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आधार व्यक्त किया है।

श्री कंषाना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसान हितैषी निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता और किसानों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं भी दी है। सरकार के द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले से हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा साथ ही मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं का बेहतर उपयोग किया जाकर किसानों को उत्पादन बढ़ाने में आवश्यक सुझाव देकर मदद की जा सकेगी।

श्री कंषाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अभियान को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित कर साढ़े 5 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को अभूतपूर्व बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित अभियान में लगाए जाने वाले पेड़ों की सुरक्षा की गारंटी हमारे स्थानीय प्रशासन की रहेगी। सरकार इसकी सतत मॉनिटरिंग करेगी इससे अभियान अंतर्गत लगाये जाने वाले पौधे, वृक्ष बन सके और पर्यावरण संरक्षण में हम सभी सहभागी बन सके।

Next Post

बम्हनी चौकी क्षेत्र में बाड़ा के अंदर खेत में हरे गांजा के 131पेड़ जप्त

Wed Jun 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -सीधी पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 3 अलग-अलग स्थानों से 6 लाख 60 हजार रूपए कीमती 33.670 किलोग्राम गांजा जप्त सीधी।प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान के तहत सीधी पुलिस ने अलग-अलग मामले में […]

You May Like