बम्हनी चौकी क्षेत्र में बाड़ा के अंदर खेत में हरे गांजा के 131पेड़ जप्त

-सीधी पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 3 अलग-अलग स्थानों से 6 लाख 60 हजार रूपए कीमती 33.670 किलोग्राम गांजा जप्त

सीधी।प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान के तहत सीधी पुलिस ने अलग-अलग मामले में लगभग 6 लाख 60 हजार रूपए कीमती 33.670 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुये प्रकरण पंजीबद्ध कर जाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बम्हनी चौकी पुलिस ने
बाड़ा के अंदर खेत में हरे गांजा के 131पेड़ जप्त किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ‘प्रदेश स्तर पर चल रहे नशामुक्ति अभियान के तहत जिले भर में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ जिले भर में चले इस अभियान में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 3 अलग-अलग मामलो में कार्यवाही करते हुये 6 लाख 60 हजार रूपए कीमती 33.670 किग्रा. गांजा जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी बम्हनी सउनि नीरज साकेत को दिनांक 25 जून 2024 को मुखबिर कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौफाल पवाई का मोतीलाल सिंह गोड उर्फ बोरा अपने घर के पीछे बाड़ा के अंदर खेत में हरे गांजा के पेड लगाकर रखे है जो बेचने के फिराक में है। सूचना से चौकी प्रभारी बम्हनी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशानुसार स्वयं के नेतृत्व में मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु रवाना हुए। मौके से पहुंच कर संदेही से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम मोतीलाल सिंह गोड़ उर्फ बोरा पिता सम्हन सिंह गोड़ उम्र 59 वर्ष ग्राम चौफाल पवाई का रहने वाला बताया ।उसके बाद संदेही मोतीलाल सिंह के घर के पीछे बाड़ा के अंदर वाले खेत की तलाशी ली गई जो हल्दी वाले खेत के बीच में एवं खेत में अलग- अलग स्थानों में गांजा के जैसे हरे पेड़ पाये गये जिनकी गिनती करवाई गई तो कुल 131 गांजा के हरे पेड पाये गये। सभी 131 नग गांजा के पेड इकठ्ठा कर वजन कराया गया जो कुल बजन 31 किलो 170 ग्राम कीमती 6 लाख 23400 रूपये का होना पाया गया। जिसे जप्त किया जाकर आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बम्हनी सउनि नीरज साकेत, राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, संजय अहिरवार, आरक्षक रजनीश द्विवेदी, सुशील कुमार सैनिक उमाशंकर, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राजेश द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्लास्टिक के बोरा में मिला 2 किलो गांजा

चौकी प्रभारी पोंडी सहायक उप निरीक्षक जयनारायण श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 25 जून 2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम अमगांव कुसमी मेन रोड आम के पेड़ के नीचे पहुंच कर रेड कार्यवाही किया तो एक व्यक्ति मिला जिसके कब्जे एक प्लास्टिक के बोरा में 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 30 हजार रुपए मिला। नाम पता पूंछने पर अपना नाम शंकर यादव पिता दादुलाल यादव उम्र 35 साल निवासी अमगांव थाना कुसमी का होना बताया ।आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कब्जे पुलिस लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश बैस, सहायक उप निरीक्षक जय नारायण श्रीवास्तव चौकी प्रभारी पोड़ी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र रावत, प्रधान आरक्षक संदीप पाठक ,आरक्षक उमेश द्विवेदी ,आरक्षक नितेश सिंह, नायक जगदीश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

स्व. सुभाष यादव को 11 वीं पुण्यतिथी पर पुष्पांजलि के साथ दी आदरांजलि

Wed Jun 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अरुण यादव बोले. बोरावां में स्थापित होगा राष्ट्रीय स्तर का सुभाष यादव अध्ययन केन्द्र खरगोन। कांग्रेस के किसान.सहकारी नेता और मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. सुभाष यादव की बुधवार को उनके गृहगांव बोरावां में 11 वीं […]

You May Like