ताप्ती नदी में शहर के जाने 19 नालों को किया जाएगा डायवर्ट।

विधायक चिटनिस के आग्रह पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी 121 करोड़ की अमृत.2 योजना को स्वीकृति

नवभारत न्यूज,
बुरहानपुर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुलाकात कर अमृत.2 अंतर्गत बुरहानपुर नगर निगम की सीवरेज योजना की स्वीकृति की मांग रखी। श्रीमती चिटनिस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रमुख सचिव नगरीय विकास नीरज मंडलोई से भेंट करके डीपीआर की संपूर्ण राशि 121 करोड़ की स्वीकृति का आग्रह किया जिसके बाद श्री विजयवर्गीय के निर्देश पर राज्य स्तरीय तकनीकी समिति ने संपूर्ण राशि की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया है।
आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि अमृत.2 के अंतर्गत बुरहानपुर नगर निगम द्वारा 120 करोड़ 46 लाख रूपए की डीपीआर संचालनालय नगरीय प्रशासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित की गई। इस संबंध में संचालनालय नगरीय प्रशासन की एसएलटीसी की बैठक 25 जनवरी 2024 को योजना के लिए निगम की पात्रता मात्र 85 करोड़ रूपए होने से योजना को संशोधित करके मात्र 85 करोड़ की ही योजना प्रस्तुत करने के निर्देश निगम को दिए गए थे।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि अपना बुरहानपुर पवित्र नदी मां ताप्ती के किनारे स्थित है और वर्तमान में शहर के 19 नालों का पानी बिना किसी ट्रीटमेंट के सीधे ताप्ती नदी में मिलकर पुण्य सलीला मां ताप्ती के जल को प्रदूषित करता रहा है। यह कार्य अमृत.01 में स्वीकृत सीवरेज के कार्य के साथ ही किया जाना था किन्तु तत्समय इसे नहीं किया गया जिसके कारण नदी का प्रदूषण जारी है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इस समस्या के निराकरण हेतु पूर्व में मेरे अनुरोध पर ही निगम द्वारा सीवरेज योजना के डीपीआर में उक्त कार्य को शामिल करके योजना प्रस्तुत की गई है क्योंकि नदी को प्रदूषित होना जारी रखकर सीवरेज की योजना का क्रियान्वयन औचित्यहीन होगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा पात्रता के अतिरिक्त राशि का प्रावधान अर्बन इंफ्रास्टेक्चर डेवलपमेंट फंड ;यूआईडीएफ योजना से प्राप्त करने का प्रस्ताव दिया गया है। ज्ञात हो कि श्रीमती चिटनिस उक्त मां ताप्ती नदी में मिलने वाले शहर के 19 नालों को डायवर्ट करने हेतु योजना को मूर्तरूप दिलाने के लिए विगत कई वर्षों से प्रयासरत् रही।
उक्त स्वीकृति पर श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार व्यक्त किया। प्रेसवार्ता में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, बलराज नावानी, नरहरी दीक्षित, संभाजीराव सगरे सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Next Post

ब्लॉक के कारण दो ट्रेने आंशिक रुप से निरस्त

Sat Mar 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम। पश्चिम मध्यम रेलवे अजमेर मंडल के उदयपुर सिटी-मावली जंक्शान के मध्य भीमल स्टेनशन पर अतिरिक्त लूप लाइन निर्माण के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेने आंशिक रुप से निरस्त रहेगी। इसमें 17 […]

You May Like

मनोरंजन