चरक शपथ दिलाने वाला प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज, एनएमसी की पहल रंग लाई

ग्वालियर: गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस सत्र-2024 के नवीन चिकित्सा विद्यार्थियों के लिए महर्षि चरक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय एमबीबीएस के स्नातक छात्र-छात्राओं को महर्षि चरक की शपथ दिलाने वाला मध्यप्रदेश का पहला महाविद्यालय है। हाल ही में एनएमसी द्वारा चिकित्सा महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को महर्षि चरक शपथ दिलाने की भी सिफारिश की गयी थी।

समारोह के प्रारंभ में द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का पुष्प वर्षा कर महाविद्यालय में स्वागत किया गया। इसके बाद गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ ने शपथ का वाचन किया तथा सभी छात्र-छात्राओं ने साथ में शपथ लेकर अपने जीवन को मानव कल्याण के लिये समर्पित करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर के अधिष्ठाता डॉ.आर.के.एस.धाकड़ सहित संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.सुधीर सक्सेना, विभागाध्यक्ष एनाटॉमी डॉ.अखिलेश त्रिवेदी, विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी डॉ.अजीत राजपूत, विभागाध्यक्ष डॉ.संजीव सिंह, अध्यक्ष आईएमए ग्वालियर ब्रांच डॉ.ब्रजेश सिंघल, सचिव आईएमए ग्वालियर ब्रांच डॉ.स्नेहलता दुबे, उप अधीक्षक डॉ.वीरेंद्र वर्मा, सहायक अधीक्षक डॉ.प्रवेश सिंह भदौरिया एवं अन्य चिकित्सा शिक्षक, छात्र-छात्राओं के परिजन उपस्थित रहे।

Next Post

इज़रायली गोलीबारी में दो फ़िलिस्तीनी मारे गए

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रामल्लाह 20 नवंबर (वार्ता) फिलीस्तीन में उत्तरी पश्चिमी तट के जेनिन शहर के पूर्वी इलाके में मंगलवार को इज़रायली गोलीबारी में दो फ़िलिस्तीनी मारे गए। फ़िलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी […]

You May Like

मनोरंजन