बुजुर्ग पिता को उठाकर सिर के बल चबूतरे पर पटका आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल, 10 अगस्त. स्टेशन बजरिया इलाके में पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया. इस पर बेटे ने बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करते हुए उन्हें उठाकर सिर के बल चबूतरे पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जगदीश लखेरा (70) द्विारिका नगर स्टेशन बजरिया में रहते हैं और चूडिय़ों का ठेला लगाते हैं. उनके साथ बेटा सुभाष लखेरा (27) और बेटी रजनी रहती है. सुभाष मानसिक रूप से कुछ डिस्टर्ब बताया गया है. पिछले दिनों उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में गदन मचाने के कारण शुक्रवार सुबह परिजनों ने उसे डिस्चार्ज करवा लिया. रात करीब सवा नौ बजे पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर पिता उसे घर से बाहर निकालते हुए दरवाजे तक ले आए. इससे नाजार बेटे सुभाष ने बुजुर्ग पिता के साथ पहले हाथ-मुक्कों से मारपीट की और बाद में उन्हें उठाकर घर के बाहर चबूतरे पर सिर के बल पटक दिया. आसपास के लोगों ने किसी तरह सुभाष को पिता से अलग किया. गंभीर रूप से घायल जगदीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना के बाद सुभाष मौके से भाग निकला. पुलिस ने जगदीश के रिश्तेदार जयशंकर लखेरा की रिपोर्ट पर आरोपी बेटे सुभाष के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि इसके पहले भी वह पिता के साथ बदसलूकी कर चुका था.

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sat Aug 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………29.4……….23.4 इंदौर …………. 25.6……….22.2 ग्वालियर……….31.4……….25.9 जबलपुर………..31.1……….23.0 रीवा ……………31.6………24.6 सतना ………….32.4………24.5 Total 0 […]

You May Like

मनोरंजन