विदिशा, 09 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर में आज नागपंचमी के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच पूजा अर्चना की जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार एएसआई के निर्देशानुसार साल में सिर्फ एक बार नागपंचमी को इस परिसर के अंदर सामान्य जन को आने की अनुमति है। यहां मेले का आयोजन और कुश्ती दंगल का आयोजन भी होता है। अनेक वर्षों से नागपंचमी पर बंद ताले में हो रही पूजा के अवसर पर इस बार ताले खोलने की मांग हिंदूवादी संगठनों द्वारा की गई थी जिसे कलेक्टर विदिशा ने अस्वीकार कर दिया है।
पुलिस और जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल यहां तैनात किया है। सीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ ही एसडीएम भी यहां सुबह से तैनात किए गए हैं। दो से तीन थानों का पुलिस बल भी यहां तैनात है। स्थानीय इतिहासकार गोविंद देवलिया और अरविंद शर्मा ने बताया कि इस स्थान पर पूजा अर्चना की एक पुरानी परंपरा चली आ रही है, इस बार ताला खोलने की मांग कलेक्टर से की गई थी। कलेक्टर विदिशा ने बताया कि बंद ताले के बाहर से सूर्यदेव की पूजा और दर्शन की जो परंपरा अब तक चल रही है, वही रखते हुए उसकी अनुमति दी गई है। उन्होंने हिंदूवादी संगठनों की मांग पर अन्य कोई परिपाटी प्रारंभ करने से इंकार किया है। आज शाम पांच बजे यहां पुलिस के पहरे में पूजा की जाएगी।