विदिशा के सूर्य मंदिर में आज नागपंचमी पर कड़ी सुरक्षा में होगी पूजा

विदिशा, 09 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर में आज नागपंचमी के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच पूजा अर्चना की जाएगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार एएसआई के निर्देशानुसार साल में सिर्फ एक बार नागपंचमी को इस परिसर के अंदर सामान्य जन को आने की अनुमति है। यहां मेले का आयोजन और कुश्ती दंगल का आयोजन भी होता है। अनेक वर्षों से नागपंचमी पर बंद ताले में हो रही पूजा के अवसर पर इस बार ताले खोलने की मांग हिंदूवादी संगठनों द्वारा की गई थी जिसे कलेक्टर विदिशा ने अस्वीकार कर दिया है।

पुलिस और जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल यहां तैनात किया है। सीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ ही एसडीएम भी यहां सुबह से तैनात किए गए हैं। दो से तीन थानों का पुलिस बल भी यहां तैनात है। स्थानीय इतिहासकार गोविंद देवलिया और अरविंद शर्मा ने बताया कि इस स्थान पर पूजा अर्चना की एक पुरानी परंपरा चली आ रही है, इस बार ताला खोलने की मांग कलेक्टर से की गई थी। कलेक्टर विदिशा ने बताया कि बंद ताले के बाहर से सूर्यदेव की पूजा और दर्शन की जो परंपरा अब तक चल रही है, वही रखते हुए उसकी अनुमति दी गई है। उन्होंने हिंदूवादी संगठनों की मांग पर अन्य कोई परिपाटी प्रारंभ करने से इंकार किया है। आज शाम पांच बजे यहां पुलिस के पहरे में पूजा की जाएगी।

Next Post

आरएसएस ने की बंगलादेश सरकार से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर रोक लगाने की मांग

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बंगलादेश में सत्ता परिवर्तन के घटनाक्रम के बीच हिंसा में हिंदू, बौद्ध एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर होने वाले हमलों और अपराध की कड़ी निंदा की तथा […]

You May Like