मुरैना, 08 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के गणेशपुरा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी असगर अली का 99 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत आज गुरुवार को देहान्त हो गया।
श्री असगर अली को प्रशासन की ओर से तहसीलदार कुलदीप दुवे ने राजकीय सम्मान के साथ पुष्पचक्र अर्पित किये वहीं पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ सशस्त्र बल ने गार्ड ऑफ ओनर के साथ अंतिम सलामी दी। असगर अली का आज सुबह इंतकाल, होने के बाद अपराह्न में गणेशपुरा स्थित निज निवास से कब्रिस्तान के लिए जनाजा निकाला गया। कब्रिस्तान ईदगाह में ही अंतिम नमाज अदा की गयी।
प्रशासन व पुलिस के साथ अनेक समाजों के गणमान्य नागरिक जन भी शामिल हुए। अंत में उनके पुत्र शमाउद्दीन शमा सहित पूरे परिवार ने उनको पूरे रीति-रिवाजों के अनुसार कब्र में दफनाया।