बड़वानी 9 अगस्त (वार्ता) मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिर जाने के चलते आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नागलवाड़ी के भिलट देव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे वाहन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के चलते बिजली के पोल को तोड़ती हुई 50 फीट नीचे गिर गई।
इस हादसे में महाराष्ट्र के शिरपुर क्षेत्र के आठ लोग घायल हुए हैं। कल भी एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 18 श्रद्धालु घायल हो गए थे।