चंडीगढ़, 07अगस्त (वार्ता) हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री अनिल विज ने पहलवान विनेश फोगाट के ओलम्पिक में अयोग्य करार दिए जाने पर अफ़सोस जाहिर करते हुए विपक्ष को नसीहत दी कि खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
श्री विज ने कहा,‘‘ये बहुत ही आश्चर्य जनक है और खेदजनक भी है क्योंकि सारा देश उम्मीद लगाकर बैठा था उम्मीद ही नहीं लोगो को विश्वास था लेकिन आज लोग काफी दुखी है’’। उन्होंने विपक्ष को भी नसीहत दी कि ‘‘खेल को खेल रहने देना चाहिए, राजनीति में खेल होते देखा है लेकिन खेल में राजनीती नहीं होनी चाहिए।’’
श्री विज यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए कहा,“विनेश की कुश्ती मैंने भी देखी है कि कितनी फुर्ती के साथ विरोधी को चित करती है इसलिए मुझे पूरा विश्वास था कि वे गोल्ड मेडल लेकर आएगी लेकिन आज पूरा देश दुखी है।”
श्री विज ने विपक्ष को भी नसीहत दी कि खेल को खेल रहने देना चाहिए, राजनीति में खेल होते देखा है लेकिन खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘विनेश देश की बेटी है क्या उन्हें दुःख नहीं है क्या आप देश की बेटी पर राजनीति करना चाहते हो। आम आदमी पार्टी वालों को, कांग्रेस को या अखिलेश की पार्टी के लोगों को चाहिए वहां जाए और मेडल लेकर आये।”