रतलाम रेल मंडल के 24 कर्मचारियों को ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार 

– 5 कर्मचारियों को संरक्षापूर्वक सराहनीय कार्य और 19 को उत्कृष्ट कार्य करने पर रेलव प्रबंधक ने किया पुरस्कृत

रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर संरक्षापूर्वक सराहनीय एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 24 कर्मचारियों को मण्डल रेलवे प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जून 2024 में मंडल के विभिन विभागों के कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट एवं संरक्षापूर्वक सराहनीय कार्य करने के लिए में मंडल रेलवे प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा मण्डल के 10 विभागों के कुल 24 कर्मचारियों को 6 अगस्त 2024 को मंडल कार्यालय रतलाम के विमर्श कक्ष में ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया। इस दौरान पांच कर्मचारियों को संरक्षापूर्वक सराहनीय कार्य एवं 19 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं उपहार प्रदान किए गए।

पुरस्कार को पाने वाले कर्मचारियों में वाणिज्य विभाग से अजीज महुवाला-मुख्य वाणिज्य लिपिक – रतलाम, परिचालन विभाग से राम सिंह राठौर -ट्रेन मैनेजर रतलाम, अनिल मीणा- पॉइंट्समैन दाहोद, कर्षण एवं परिचालन विभाग से प्रकाश निगम- वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर-रतलाम, विजय अहीरवार- वरिष्ठ सहायक लोको पायलट उज्जैन, कर्षण एवं वितरण विभाग से मो. शाकिर-वरिष्ठ तकनीशियन टीआरडी नागदा, यांत्रिक विभाग से दिनेशचंद मीणा-तकनीशियन केरिज एवं वेगन-चित्तौडग़ढ़, अनिल कुमार मीणा-वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर शंभुपूरा, सूर्यकांत कुमार-सहायक इंदौर, चिकित्सा विभाग से मुकेश नागर मुख्य नर्सिंग अधीक्षक रतलाम, संकेत एवं दूरसंचार विभाग से ज्ञानेश्वर कुमार वरिष्ठ तकनीशियन दाहोद, रवि रंजन मेहता ईएसएम बोलाई, रेलवे सुरक्षा बल से शिल्पासिंह सैनी कान्सटेबल डॉ. अम्बेडकर नगर, संदीप कपूर उपनिरीक्षक यात्री सुरक्षा सेल रतलाम, लल्लूराम मीना सहायक उपनिरीक्षक डॉ. अम्बेडकर नगर, राजेश कुमार माली हेड कान्सटेबल नीमच, संतोष शर्मा सहायक उप निरीक्षक इंदौर, इंजीनियरिंग विभाग से अशोक डामोर ट्रैकमैन पंचपिपलिया, सुरेश पाल ट्रैकमेंटेनर लक्ष्मीबाई नगर, प्रतीक पारोलकर ट्रैकमेंटेनर लक्ष्मीबाई नगर, कैलाशचंद सैनी तकनीशियन चित्तौडग़ढ़, दिलीप लल्लू खलासी दाहोद, लोकोमोटिव केयर सेंटर रतलाम के हीरालाल डी. वरिष्ठ तकनीशियन रतलाम एवं सुरेश मीना तकनीशियन शामिल हैं।

Next Post

खड़गे-राहुल से मिले ठाकरे

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 07 अगस्त (वार्ता) शिव सेना-उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी […]

You May Like