इसके अतिरिक्त मंगलवार को कक्षा 8वीं की परीक्षा आयोजित होना है. इसमें शिक्षकों व परीक्षा केन्द्र पर कड़ी निगरानी के लिए परीक्षा अवधि के लिए एक-एक बीसएसी तैनात किया जाएगा. आपको बता दें कि कुछ परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किए गए शिक्षकों व संबंधित स्कूलों के शिक्षकों के द्वारा नकल कराए जाने की बात सामने आई थी. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
कुछ निजी स्कूल संचालक मौखिक रूप से शिकायत करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी के पास भी पहुंचे थे. ऐसे में रविवार को जनपद शिक्षा केन्द्र सुसनेर के विकासखंड समन्वयक राघेश्याम पाटीदार ने सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष को नोटिस जारी करने एवं आगामी दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षा दिनांक में बीएसी की तैनाती करने की बात कही है.