5वीं और 8वीं वार्षिक परीक्षा में नकल पर केंद्राध्यक्ष को नोटिस

सुसनेर:नगर में बोर्ड पैटर्न पर चल रही कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं में नकल कराए जाने का मामला सामने आने के बाद सुसनेर के बीआरसी घनश्याम पाटीदार ने बताया कि आज सोमवार को नगरीय क्षेत्र में बनाए गए पांचों ही परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. साथ ही जिन भी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उनकी रिकार्डिंग मंगवाई जाएगी.

इसके अतिरिक्त मंगलवार को कक्षा 8वीं की परीक्षा आयोजित होना है. इसमें शिक्षकों व परीक्षा केन्द्र पर कड़ी निगरानी के लिए परीक्षा अवधि के लिए एक-एक बीसएसी तैनात किया जाएगा. आपको बता दें कि कुछ परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किए गए शिक्षकों व संबंधित स्कूलों के शिक्षकों के द्वारा नकल कराए जाने की बात सामने आई थी. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

कुछ निजी स्कूल संचालक मौखिक रूप से शिकायत करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी के पास भी पहुंचे थे. ऐसे में रविवार को जनपद शिक्षा केन्द्र सुसनेर के विकासखंड समन्वयक राघेश्याम पाटीदार ने सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष को नोटिस जारी करने एवं आगामी दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षा दिनांक में बीएसी की तैनाती करने की बात कही है.

Next Post

दिव्यांगों व वृद्धजनों को मिले जीवन उपयोगी उपकरण

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बालाघाट:जिला प्रशासन द्वारा पिछले दो माह से की जा रही कवायद आखिरकार सुखद परिणाम तक पहुँची है। 4 दिसम्बर से प्रारम्भ हुए विशेष मिशन को उत्कृट विद्यालय में रविवार को पूरा किया गया। यहां जिले के 2452 […]

You May Like

मनोरंजन