क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इमरान को बनाया बल्लेबाजी कोच

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इमरान को बनाया बल्लेबाजी कोच

केप टाउन 05 अगस्त (वार्ता) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इमरान खान को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।

सीएसए ने दक्षिण दक्षिण के लिए 2009 में एकमात्र टेस्ट खेलने वाले इमरान खान को टीम का नया बल्लेबाजी कोच बनाया है। वह पिछले पांच साल से डॉल्फिस के कोच थे। इमरान अभी अफ्रीकी टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं। इससे पहले टीम के बल्लेबाजी कोच एश्वेल प्रिंस निजी कारण से इस दौरे पर टीम के साथ नहीं हैं।

इमरान डॉल्फिस के कोच के रूप में बेहद सफल रहे हैं। 2020-21 और 2022-23 में उनकी टीम ने चार दिवसीय टूर्नामेंट जीता था। इसके अलावा 2020-21 के एकदिवसीय कप में उनकी टीम संयुक्त रूप से विजयी रही थी। सीएसए टी-20 चैंलेंज के फाइनल में भी उनकी टीम तीन बार पहुंची थी।

इमरान की कोचिंग काल के दौरान डॉल्फिस के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में कीगन पीटरसन,केशव महाराज, सारेल इर्वी जैसे कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

अपने करियर के दौरान इमरान को लंबे प्रारुप के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता था। उन्होंने 161 प्रथम श्रेणी मैचों में 9367 रन बनाए थे। इसमें 20 शतक भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने 121 लिस्ट ए और 51 टी-20 मैच भी खेले थे।

इमरान ने एक बयान में कहा, “मैं केजेडएन क्रिकेट यूनियन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। उस यूनियन के लिए कोचिंग करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात रही है। एक कोच के रूप में मेरे लिए यह एक रोमांचक कदम है, लेकिन किंग्समीड हमेशा मेरा घर रहेगा।”

डॉल्फिन ने अभी तक इमरान की जगह किसी अन्य को कोच बनाये जाने की घोषणा नहीं की है। घरेलू सीजन सितंबर के अंत में टी20 प्रतियोगिता के साथ शुरू होने वाला है।

Next Post

डिंडीगुल ने जीता टीएनपीएल का खिताब

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई 05 अगस्त (वार्ता) डिंडीगुल ड्रैगन्स ने रविचंद्रन अश्विन के अर्द्धशतक (52) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के फाइनल मैच में लायक कोवई किंग्स को छह विकेट से हराकर अपना पहला […]

You May Like