नरसिंहपुर, 01 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस थाना गोटेगांव के झोतेष्वर के पास सुबह के समय एक युवक अपने घर से बाइक से कहीं जा रहा था। वाहन की गति तेज होने से वह नियंत्रित नहीं कर पाया और बाइक पेड से टकरा जाने से राजेश ठाकुर (30) की मौत हो गयी।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लिया है।