रेड मारने पहुंची पुलिस को बदमाशों ने धमकाया, मारपीट 

खटीक मोहल्ला में मचा हंगामा, एफआईआर दर्ज

जबलपुर। बेलबाग थाना अंतर्गत खटीक मोहल्ला में अवैध गतिविधियाँ संचालित होने की सूचना पर रेड मारने पहुंची पुलिस के साथ बदमाशों ने मिलकर हंगामा और अभद्रता करते हुए न केवल धमकाया बल्कि मारपीट भी कर दी। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, धमकाने, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक खटीक मोहल्ला पानी के टंकी के पास  बेलबाग में अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने राज सोनकर के ठिकाने में रेड कार्यवाही की। राज सोनकरऔर उसके 2 भाई उत्तेजित होकर पुलिस स्टाफ से आद्रता करने लगे। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए आरक्षक ताराचंद सैयाम, आरक्षक धीरू सिंह समेत तीन महिला आरक्षक के साथ धक्का मुक्की करने लगे। साथ ही धमाकाया कि अगर दुबारा  घर के आसपास दिखे तो जान से खत्म कर देंगे, इतना कहकर तीनों वहां से भाग गये।

Next Post

सायबर क्राइम की फर्जी मेल आईडी बनाने वाला गिरफ्तार 

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंत्री के बेटे और दोस्तों के साथ कर चुका था ठगी भोपाल, 12 नवंबर. मध्यप्रदेश की पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर तथा उनके आधा दर्जन साथियों के साथ ठगी करने वाले जालसाज को […]

You May Like

मनोरंजन