श्रीनगर, 14 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में लगी भीषण आग की घटना में कम से कम नौ आवासीय घर और दो गौशालाएं जलकर खाक हो गईं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
उन्होंने कहा कि आगजनी में सात गायों की भी मौत हो गयी। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि 13/14 जुलाई की मध्यरात्रि को राजवाड़ा क्षेत्र में एक घर में आग लग गई और आसपास के अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे नौ आवासीय घरों और दो गौशालाओं को भारी नुकसान पहुंचा।
उन्होंने कहा कि आगजनी में दो तीन मंजिला, पांच दो मंजिला और दो एक मंजिला आवासीय मकान के अलावा दो गौशालाएं जलकर खाक हो गईं। आग की बढ़ती लपटों को बुझाने के लिए हंदवाड़ा उपजिला के विभिन्न स्टेशनों से दमकल गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।