कम्प्यूटर दुकान से चुराए थे डेढ़ लाख नगद
जबलपुर: लार्डगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक कम्यूटर दुकान सें डेढ़ लाख रूपये नगदी रूपये चुराने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चुराये हुये नगदी रूपयों में से 1 लाख 18 हजार रूपये जप्त किए गये। पुलिस ने शातिर चोर को पकडऩे के लिए पहले उसके गुमशुदगी के फ्लैक्श लगवायें थे इसके साथ ही ईनाम भी घोषित किया था जैसे ही सूचना मिलते ही वैसे ही उसे और उसके साथियों को धरदबोचा गया।
पुलिस के मुताबिक सूर्य नारायण मिश्रा 42 वर्ष निवासी लालमाटी सिद्धबाबा रोड़ थाना घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह आशीष कम्प्यूटर आशीष अहिरवार की दुकान में काम करता है। 1 जनवरी को दुकान को ताला लगाकर घर चले गया था। सुबह देखा एल ड्राप कटा हुआ था ताला लगा हुआ था दरवाजा खोलकर देखा पूरा सामान फैला हुआ था, ड्राज खुले हुये थे कागज बिखरे हुये थे अंदर वाले ड्राज में रखे नगद लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये एवं एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल गायब था।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर पुलस ने कम्प्यूटर की दुकान में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज खंगाले जिसमें में एक व्यक्ति चोरी करते दिखा जिसके फ्लैक्स गुमशुदा की तलाश के नाम से बनवाये गये एवं सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने का उल्लेख किया गया, एवं जगह-जगह लगवाये गये। एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त व्यक्ति का नाम मनीष यादव है जो कि कंचनपुर में रहता है। कंचनपुर में पतासाजी की गयी तो परिवार वालो ने बताया कि घर पर बहुत कम आता जाता है 3 दिन पहले आया था। पुलिस ने दबिश देते हुए मनीष यादव 29 वर्ष को अभिरक्षा में लिया। जिसने मोनू राजपूत एवं सरजू दुबे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। जिसके मोनू, सरजू को भी पकड़ा गया।