जबलपुर: बरगी डेैम घूमने निकले दो युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। जिससे दोनों को चोटें आ गई। पुलिस ने बताया कि नितिन मिश्रा 36 वर्ष निवासी बृजपुरी कालोनी कुदवारी अमखेरा थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भांजा आदित्य चौबे अपने दोस्त ऋषिकांत उदस्ते के साथ अपनी मोटर सायकल से बरगी डेम घूमने के लिये निकला था.
दोपहर लगभग 2-30 बजे मंगेली नहर के पास एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड आर 5711 ने टक्कर मार दिया जिससे भांजे आदित्य तथा ऋषिकांत को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आयीं हैं।