जबलपुर: जिले के हजारों किसान इन दिनों खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकारी पोर्टल पर टोकन बुकिंग के बावजूद समय पर खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। स्थिति यह है कि टोकन बुक किए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक खाद केंद्र से कॉल या मैसेज नहीं आया।
शहपुरा क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि उन्होंने एक सप्ताह पहले टोकन बुक कराया था, परंतु आज दिनांक तक ना उनके पास मैसेज आया है ना ही फोन आया है। वही जब शहपुरा डबल लॉक वितरण केंद्र में जाते हैं तो लिस्ट में नाम भी अभी तक नहीं आया है, उससे वह काफी परेशान है और खाद भी नहीं मिल रही है।
