10दिन पहले कराया टोकन बुक, अब तक नहीं आया नंबर

जबलपुर: जिले के हजारों किसान इन दिनों खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकारी पोर्टल पर टोकन बुकिंग के बावजूद समय पर खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। स्थिति यह है कि टोकन बुक किए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक खाद केंद्र से कॉल या मैसेज नहीं आया।

शहपुरा क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि उन्होंने एक सप्ताह पहले टोकन बुक कराया था, परंतु आज दिनांक तक ना उनके पास मैसेज आया है ना ही फोन आया है। वही जब शहपुरा डबल लॉक वितरण केंद्र में जाते हैं तो लिस्ट में नाम भी अभी तक नहीं आया है, उससे वह काफी परेशान है और खाद भी नहीं मिल रही है।

Next Post

नेवारी के सैरी टोला से लेदपुरवा कच्ची सड़क मार्ग पैदल चलने लायक भी नही

Fri Aug 8 , 2025
चितरंगी: बगदरा अंचल के दैयनीय खस्ताहाल कच्ची सड़को पर इन दिनों पैदल चलना भी आसान नही है। कच्ची सड़के इतनी दल-दल हो चुकी हैं कि एक टोला से दूसरे टोला जाना भी मुश्किल हो गया है। अब पगडण्डी रास्ता ही सहारा है।जानकारी के अनुसार बगदरा अभ्यारण्य क्षेत्र के नेवारी सैरी […]

You May Like