भोपाल :स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के चार चरणों का सर्वे पूरा हो चूका है, जिसके बाद पांचवे चरण का वाटर प्लस सर्वे10 अप्रैल के बाद कभी भी शुरू हो सकता है.होने वाला सर्वे 1200 अंकों का होगा जिसमे 200 अंक ओडीएफ प्लस प्लस (++) के भी शामिल होंगे। जहा राजधानी भोपाल को ओडीएफ प्लस प्लस (++) हो चूका है.
इसके लिए शहर के सीवेज नेटवर्क और सीवेज के पानी के ट्रीटमेंट की बारीकी से जांच की जाएगी। इससे पहले स्वच्छ सर्वेक्षण में 3000 से अधिक स्थानों की तस्वीरें पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। अब गार्बेज फ्री सिटी और वॉटर प्लस सर्वेक्षण बाकी हैं, जो भोपाल की स्वच्छता में रैंकिंग तय करेगा।
नंबर 1 बनेगा भोपाल
इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण के अंक 9500 से बढ़ा कर 12500 कर दिए है, जिसमे कचरा प्रबंधन, जल निकायों की साफ़-सफाई, रहवासियों की प्रतिक्रिया और सफाई मित्रों के कल्याण जैसे नए और बड़े मानक जोड़े है. जीआईएस के लिए हुए राजधानी में सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य के कारण भोपाल नगर निगम इस बार नंबर 1 की दावेदारी में है.