जिला शिक्षा अधिकारी ने किया तीन स्कूलों का निरीक्षण
जबलपुर: जिले में शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने गुरूवार को भी शहर की तीन शालाओं का निरीक्षण किया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी के पहुंचने के बाद कुछ शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो वहीं कुछ शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृति के अवकाश पर थे। इसके अलावा स्कूलों में पढ़ाई का स्तर भी संतोषजनक ना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की है।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह शिक्षा गढ़ा में 44 शिक्षकों में से 36 शिक्षक उपस्थित पाए गए। उपस्थित शिक्षकों में 12 शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी के विद्यालय आने के बाद भी विद्यालय समय पर नहीं पहुंचे। इसी विद्यालय के तीन शिक्षक वर्षा मिश्रा, अंजना पाठक, हरिराम यादव बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित मिले। इस विद्यालय के प्रयोगशाला शिक्षक सुरेश झारिया लंबे समय से कलेक्ट्रेट कार्यालय में संलग्न पाए गए। शासकीय रानी दुर्गावती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगानगर में तीन शिक्षिकाएं माया झारिया, ज्योति दीक्षित एवं नीता सिंह चौहान बिना आवेदन स्वीकृति के अवकाश पर मिली। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर सभी अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब भी मांगा है। नोटिस का निश्चित समयावधि पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
नहीं मिला पढ़ाई का स्तर भी संतोषजनक
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेरीताल में निरीक्षण के दौरान डेली डायरी का विधिवत संधारण नहीं पाया गया तथा स्टूडेंट डेटा रजिस्टर का संधारण भी नहीं पाया गया। पढ़ाई का स्तर भी संतोषजनक नहीं था। जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बैठक लेकर पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षकों को समय पर शाला में उपस्थित होने की हिदायत भी दी।