ओम्कारेश्वर
जयप्रकाश पुरोहित
हरियाली अमावस्या पर भक्तो की भीड़ एक लाख से अधिक भक्तो ने दर्शन किये
श्रावण मास की हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर रविवार की छुट्टी होने से भक्तों की भीड़ उमड़ी ।
प्रातः 4 बजे मंगला आरती के बाद ही दर्शनों की लाइन लग गई थी।
रविवार को एक लाख से ही अधिक भक्तो ने दर्शन कर पुण्य लाभ लिया ।
रात्रि मंदिर के पट बन्द होने तक एक लाख सभी अधिक भक्त मंदिर पंहुचे ।
हरियाली अमावस्या से महाराष्ट्र एवम गुजरात समाज का श्रावण भी शुरू हो गया। जो भादव की अमावस्या तक चलेगा ।
रविवार को दिन भर रिम झिम बारिश होती रही ।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे
शीघ्र दर्शन के टिकिट बंद रहे ।
सामान्य लाइन से भक्तो ने दर्शन किये ।
हजारो भक्तों ने ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर प्राचीन मंदिरों के। भी दर्शन करें।