युवक से मारपीट, पत्थर मारकर फोड़ी स्कूटर 

भोपाल, 27 नवंबर. टीटी नगर इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ दूसरे युवक ने शराब के लिए अड़ीबाज की. रुपये नहीं देने पर उसने युवक से मारपीट की और पत्थर मारकर उसकी स्कूटर फोड़ दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार शुभम कश्यप (20) सुनहरी बाग टीटी नगर में रहता है अरौ सब्जी का ठेला लगाता है. मंगलवार की शाम को वह स्कूटर के घर लौट रहा था, तभी मोहल्ले में रहने वाला रितिक मिल गया. उसने शराब पीने के लिए शुभम से पांच सौ रुपये की मांग की. शुभम ने जब रुपए देने से इंकार किया तो रितिक ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी और पत्थर उठाकर स्कूटर फोड़ दी. शोर मचाने पर मोहल्ले वाले पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकला. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. इसी इलाके में रंगमहल के पास खड़े एक युवक के साथ मोहल्ले में रहने वाले लड़के ने मारपीट कर दी. पुलिस ने बताया कि हर्ष मालवीय (23) रोशनपुरा पर रहता है और आटो चलाता है. मंगलवार रात करीब आठ बजे वह आटो लेकर रंगमहल चौराहे के पास खड़ा था. इसी दौरान भरत बाथम नामक युवक पहुंचा और पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा. हर्ष ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

00000000

शराब के लिए युवसे की अड़ीबाजी

भोपाल, 27 नवंबर. हनुमानगंज इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ दो बदमाशों ने शराब के लिए अड़ीबाजी की और रुपये नहीं देने पर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आलम कुरैशी (20) दुलीचंद का बाग इलाके में रहता है और पुताई का काम करता है. सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे वह कबाडख़ाने से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में अरमान और जिशान नामक युवक मिले. उन्होंने शराब पीने के लिए आलम से 2 हजार रुपए की मांग की. आलम ने जब रुपये देने से इंकार किया तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

Next Post

घर में घुसकर भाभी के साथ देवर ने किया दुष्कर्म 

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 नवंबर. छोला मंदिर में रहने वाली एक महिला के साथ उसके ही देवर ने दिनदहाड़े घर में घुसकर दुष्कर्म किया. आरोपी ने किसी को बताने पर पति को जान से खत्म कर देने की धमकी […]

You May Like