शातिर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े बाइक की चोरी, रात में वाहन के निकाले पहिए, पुलिस की नाईटगस्त पर उठने लगे सवाल, चोरों के हौसले बुलन्द
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 30 अक्टूबर। जिले में भले ही पुलिस गस्त करने का दावा करती है। लेकिन पुलिस के दावे उस समय खोखले साबित होते हैं जब थाने के बगल में ही चोरी की वारदात हो जाती है।
चोर बेखौफ होकर कोतवाली के बगल से पिकअप वाहन के दो पहिए तो वहीं मंदिर के बाहर खड़ी बाइक चोर लेकर फरार हो जाते हैं। लेकिन पुलिस को कानों कान हवा तक नहीं लगती। वहीं शहर में चर्चा है कि पुलिस गस्त के नाम पर सरकारी डीजल पी रही है। शहर में नाम मात्र के लिए पुलिस ग्रस्त का दिखावा करती है और सरकारी डीजल में खेल कर रही है। हालात भी बयां कर रहे हैं कि पुलिस रात भर चैन की नींद सोती है और चोर रात भर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजान देते हैं। कोतवाली के बगल में चोरी की वारदात से आम लोगों में दहशत फैल गई है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो चोरियों ने पुलिस गस्त की पोल खोल दी है। शहर में अपराधों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसका उदाहरण आए दिन देखने को मिलता है। बीती रात पुलिस गस्त करती रहती है और चोर कोतवाली के बगल में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। जबकि दिन दहाड़े शिव धाम मंदिर में दर्शन करने गए पत्रकार राज द्विवेदी की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। जहां शातिर चोर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए चोरों को पकड़ने का दावा जरूर कर रही है लेकिन पुलिस के दावों से लोगों का भरोसा उठ चुका है।
तैराकी प्रतियोगिता में सुरेश ने लहराया परचम
शहीद भगत सिंह तरणताल, 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित तैराकी, डाइविंग एवं वाटरपोलो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अण्डर-17 में विध्याचल मण्डल बालक वर्ग-चैम्पियन एवं अण्डर-19 बालक वर्ग में पूरे प्रदेश उपविजेता बना। आदित्य बिरला इन्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुसागर सोनभद्र के कक्षा 9वीं-सी के छात्र सुरेश विश्वकर्मा ने बेहद कड़े एवं रोमांचक मुकाबले प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। वहीं मुकेश विश्वकर्मा 9वीं-अ ने फाइनल राउण्ड में जगह बनाकर विद्यालय के नाम सहित रेणुसागर और सोनभद्र जिले का नाम रोशन किया।