किराना दुकान में तीन लोगों ने मिलकर की थी लाखों की चोरी,एक गिरफ्तार  

नवभारत न्यूज

रतलाम। पुलिस ने करीब एक पखवाड़े पहले शहर के मुख्य बाजार धानमण्डी की एक किराना दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं थाना प्रभारी माणकचौक उनि अनुराग यादव के मार्गदर्शन में आरोपी अज्ञात होने से सघन पतारशी एवं गिरफ्तारी हेतु उनि प्रवीण वास्कले के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 17 फरवरी को आरोपी सोहनलाल पिता हालुराम गुर्जर (22) निवासी ग्राम समेलिया थाना रतनगढ़ जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य साथियों कैलाश कुमावत एवं विजय के साथ मिलकर चोरी करना बताया। घटना में उपयोग की गई टाटा एसीई छोटा हाथी लोडिंग वाहन जिसका नम्बर एमपी 44जेडडी 6294 तथा नगदी रुपये भी जब्त किए गए। शेष आरोपियों की तलाश जारी है आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस के अनुसार मामले में फरार आरोपी कैलाश कुमावत निवासी सोजत के पास जिला पाली राजस्थान व विजय की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

 

चोरी की वारदात के खुलासे में थाना प्रभारी उप निरी.अनुराग यादव, उनि. प्रविण वास्कले, सउनि शिवनाथसिह राठौर, प्रआर नारायणसिह जादौन, प्रआर दिलीप रावत, आर रणवीरसिह भदोरिया, आर अविनाश मिश्रा, आर गोविंद गेहलोत व सायबर टीम उनि राजा तिवारी,प्रआर लक्ष्मीनारायण, प्रआर हिम्मतसिह. प्रआर मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मंयक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया का विशेष योगदान रहा ।

Next Post

देवासगेट पर मिली लापता बालिका, होटल में हुआ दुष्कर्म

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र से 14 फरवरी को नाबालिग लापता हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने […]

You May Like

मनोरंजन