छोटे भाई-भाभी पर दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर: सुनियोजित षड्यन्त्र रचते हुए कूटरचित वसीयतनामा फर्जी तैयार करने के बाद घंटाघर स्थित एक डेढ़ करोड़ की पैतृक संपत्ति हड़प ली गई। फर्जीवाड़ा करने वाला कोई और नहीं बल्कि पीडि़ता छोटा भाई और भाभी निकली। पीडि़त ने मामले की शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक से की थी। जांच पड़ताल के बाद आरोपित भाई एडवर्ड विलियम एवं भाभी मिशल विलियम के खिलाफ ओमती पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
पुलिस के मुताबिक सेमसन विलियम पिता स्व जार्ज विलियम 67 वर्ष निवासी जोन्सन स्कूल कम्पाउन्ड नर्मदा रोड गोरखपुर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि वह रेल्वे से सेवानिवृत्त हैं। भाई एडवर्ड विलियम एवं भाभी मिशेल विलियम के द्वारा उसके पिता जार्ज विलियम की फर्जी तरीके से कूटरचित वसीयत तैयार कर पैतृक संपत्ति मकान स्थित घण्टाघर के पास प्लाट को अपने नाम पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय रांझी राजस्व विभाग कार्यालय के अभिलेखों में अपने नाम पर लेख करा लिया है।
सन् 1976 में पिता खरीदी थी
पीडि़त के मुताबिक पिता जार्ज विलियम के व्दारा सन् 1976 में नसीर मोहम्मद शाह पिता मुंशी फकीर मोहम्मद से जमीन खरीदा था जिसका पंजीयन कलेक्ट्रेट कार्यालय जबलपुर से कराया गया था। राशी खर्च कर मकान उसके द्वारा बनाया गया था लेकिन पारिवारिक समस्या के चलते वह परिवार से अलग रहने लगा था। छोटा भाई एडवर्ड विलियम अपने परिवार के साथ रहता था इस दौरान पिता जार्ज विलियम की मौत 8 जून 1991 में हो गई थी माता की मौत 10 जनवरी 2002 को हो गई थी।
ऐसे चला फर्जीवाड़े का पता
सेमसन विलियम द्वारा अपने छोटे भाई की पत्नी मिशेल से उक्त मकान के कागजात टेक्स वगैरह के उद्देश्य से मांगे जो उक्त दस्तावेज देने में आनाकानी किये तब उसके व्दारा नगर निगम कार्यालय जाकर अपने पिता के नाम के उक्त मकान के टेक्स के संबंध में जानकारी ली गई तो जानकारी लगी कि उक्त मकान पिता जार्ज विलियम के नाम दर्ज न हो कर छोटे भाई एडवर्ड विलियम के नाम पर दर्ज हैं। नामांतरण पर आपत्ति का केस लगाने के लिए जब पीडि़त तहसील कार्यालय रांझी संभाग के यहां गया तो जानकारी लगी कि एडवर्ड विलियम व उसकी पत्नि मिशेल विलियम के व्दारा वर्ष 2012-2013 में पिता के नाम के मकान की वसीयतनामा जो पिता व्दारा कभी लेख ही नही की गई थी उसे प्रस्तुत कर उक्त पैतृक मकान को भाई एडवर्ड विलियम व मिशेल विलियम ने अपने नाम पर लेख करा लिया हैं।